आंध्र प्रदेश में 10वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं और कल से 6.19 लाख बच्चे परीक्षा में उपस्थित होंगे। राज्य में 10वीं बोर्ड की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल 2025 तक चलेंगी। परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए मुख्य सचिव (सीएस) ने जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को कड़े निर्देश जारी किए हैं। राज्य के करीब 3450 सेंटर्स पर कुल 6,19,275 स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम देंगे।
एग्जाम सेंटर पर फोन पूरी तरह बैन
परीक्षा के लिए जाने वाले बच्चे एक बार बोर्ड की गाइडलाइन को जरूर पढ़ लें। परीक्षा केंद्रों के अंदर केवल मुख्य अधीक्षक के मोबाइल फोन ही ले जाने की अनुमति होगी। इन प्रयासों के समन्वय के लिए, जिला कलेक्टरों और एसपी को शिक्षा और अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय बैठकें आयोजित करने की सलाह दी गई है।
सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड? अप्रैल में होना है पेपर
एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं
10वीं बोर्ड की परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए जाने वाले स्टूडेंट्स सबसे पहले अपना एडमिट कार्ड तैयार रखें। अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने 3 मार्च को एडमिट कार्ड जारी किए थे।
पिछले साल जल्दी हुए थे 10वीं के बोर्ड एग्जाम
बता दें कि आंध्र प्रदेश में इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा पिछले साल के मुकाबले देरी से हो रही हैं। ऐसे में इस बार रिजल्ट भी देरी से ही आएगा। 2024 में 10वीं की परीक्षा 8 मार्च से शुरू हो गई थी और 30 मार्च को परीक्षा समाप्त हो गई थी। पिछले साल लगभग 616615 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 534574 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे।