Anil Kapoor did not bathe for 2-3 days for the shooting | शूटिंग के लिए 2-3 दिन नहाए नहीं थे अनिल कपूर: बोनी कपूर बोले- लंबाई बढ़ाने के लिए वे पुल-अप्स करते थे
मनोरंजन

Anil Kapoor did not bathe for 2-3 days for the shooting | शूटिंग के लिए 2-3 दिन नहाए नहीं थे अनिल कपूर: बोनी कपूर बोले- लंबाई बढ़ाने के लिए वे पुल-अप्स करते थे

Spread the love


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बोनी कपूर ने हाल ही में भाई अनिल कपूर और एक्टिंग के प्रति उनके जुनून के बारे में बात की है। उन्होंने बताया है कि अनिल पहली फिल्म की शूटिंग के लिए 2-3 दिन नहाए नहीं थे क्योंकि वह अपना मेकअप नहीं धोना चाहते थे।

एबीपी से बातचीत में बोनी कपूर ने कहा- अनिल हमेशा से एक्टर बनना चाहते थे। जब वो स्कूल में थे तो उन्होंने शशि कपूर के बचपन का रोल निभाया था। उस समय वो इतने जुनूनी थे कि 2-3 दिन तक नहाए नहीं थे। वो नहीं चाहते थे कि उनका मेकअप उतर जाए ताकि सबको पता चले कि वो एक्टर बन गए हैं।

बोनी कपूर बोले- लंबाई बढ़ाने के लिए अनिल पुल-अप्स करते थे

बोनी कपूर ने आगे बताया- उन्होंने (अनिल कपूर) बहुत स्ट्रगल किया है। उन्होंने तेलुगु और कन्नड़ में फिल्में कीं, उन्होंने मणिरत्नम की पहली फिल्म में काम किया। वह बहुत मेहनत करते हैं। रमेश सिप्पी की एक फिल्म के दौरान, अनिल ने 16 साल के बच्चे की तरह दिखने के लिए अपनी पूरी छाती के बाल साफ करवा लिए थे। वह अपनी लंबाई बढ़ाई के लिए पुल-अप्स करते थे।

रश्मिका के साथ फिल्म में दिखेंगे अनिल

बताते चलें, अनिल कपूर 45 साल से फिल्मों में काम कर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार 2024 की फिल्म फाइटर और सावी में देखा गया था। आने वाले समय में वे प्राइम वीडियो की फिल्म सूबेदार में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना हैं, जो फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *