anora to khakee the bengal chapter these movies and series release this week on ott netflix prime video hotstar
खेलकूद क्रिकेट

anora to khakee the bengal chapter these movies and series release this week on ott netflix prime video hotstar

Spread the love


OTT Release This Week: मार्च के तीसरे हफ्ते की शुरुआत हो गई है और इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचने वाला है। जी हां, इस वीक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक फिल्म और सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बार दर्शकों को एक्शन, थ्रिलर, कॉमेडी और रोमांस समेत कई जॉनर एक साथ देखने को मिलने वाले हैं। ऐसे में आना वाला वीकेंड फिल्म और सीरीज लवर्स के लिए किसी खजाने से कम कम नहीं होगा। तो चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन सी फिल्में और शो आने वाले हैं।

अनोरा (Anora)

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट फिल्म के साथ-साथ 4 अन्य कैटेगरी में भी अवॉर्ड अपने नाम करने वाली ये हॉलीवुड फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। ऐसे में अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है, तो अब आप इसे आज यानी 17 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर आसानी से देख सकते हैं।

OTT पर मौजूद हैं ये 5 एडल्ट हॉरर फिल्में, परिवार के साथ देख नहीं सकते और अकेले देखने में लगेगा डर, 4 नंबर वाली है बहुत खतरनाक

खाकी- द बंगाल चैप्टर (Khakee The Bengal Chapter)

‘खाकी- द बंगाल चैप्टर’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। अब यह सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तैयार है। बता दें कि इससे पहले लोगों ने ‘खाकी- द बिहार चैप्टर’ को भी काफी पसंद किया था। इसकी वजह से ही अब मेकर्स इस सीरीज का अगला पार्ट लेकर आ रहे हैं। ये सीरीज 20 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।

ऑफिसर ऑन ड्यूटी (Officer On Duty)

जीतू जोसेफ के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ को जब सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, तो इसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब थिएटर्स के बाद यह मूवी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के लिए तैयार है। मलयालम भाषा में बनी इस एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर मूवी को भी 20 मार्च को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

कन्नेडा (Kanneda)

‘कन्नेडा’ एक वेब सीरीज है, जिसमें परमीश वर्मा समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। इस मूवी में 1984 में हुए सिख दंगों के बाद कनाडा गए एक युवा पंजाबी के गैंगस्टर बनने की कहानी दिखाई गई है। ये सीरीज 21 मार्च को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

‘मुझे जेंटलमैन चाहिए था’, आमिर खान संग रिलेशन पर सामने आया गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट का रिएक्शन, ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *