April Fools Day History: मूर्ख दिवस का इतिहास और मूर्ख बनाने के तरीके
शिक्षा

April Fools Day History: मूर्ख दिवस का इतिहास और मूर्ख बनाने के तरीके

Spread the love


April Fools Day History And Pranks Ideas: दुनियाभर में 1 अप्रैल को मूर्ख दिवस यानी ‘अप्रैल फूल डे’ मनाया जाएगा। इस दिन लोग अपने दोस्तों या हमउम्र के लोगों को बेवकूफ बनाकर सेलिब्रेट करते हैं। इसके साथ ही उनके साथ अलग-अलग तरह के प्रैक (Prank) यानि मजाक करने की कोशिश भी करते हैं। जब उनकी ये कोशिश पूरी हो जाती है तो वो खुशी से अक्सर लोग चिल्लाते भी हैं… हैप्पी अप्रैल फूल डे। लेकिन क्या आपको पता है यह दिन मनाने की शुरुआत कब और कैसे हुई, अगर नहीं ये तो ये आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको इसके पीछे का दिलचस्प इतिहास के साथ-साथ इससे जुड़े कुछ फैक्ट बताएंगे। इसके साथ ही दोस्तों के लिए कुछ मजेदार प्रैंक भी शेयर करेंगे।

क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल डे (History of 1st April)

अप्रैल फूल डे को लेकर कई स्टोरी फेसम हैं। ऐसा बताया जाता है कि इस दिन की शुरुआत 1381 में हुई थी। उस दौर में राजा रिचर्ड जीती और बोहेमिया की रानी एनी ने एक अजीब घोषणा करवाई। उन्होंने कहा कि वो दोनों 32 मार्च को सगाई करेंगे। तब लोग पहले तो खुश हुए लेकिन बाद में समझ गए कि 32 तारीख तो आती नहीं है, यानि उन्हें मूर्ख बनाया जा रहा है। ऐसा बताया जाता है कि तभी से एक मार्च को मूर्ख दिवस मनाया जाने लगा। वहीं कुछ कहानियों के मुताबिक इसे 1392 से मनाया जा रहा है।

भारत में मूर्ख दिवस पर क्या करते हैं लोग?

मूर्ख दिवस की शुरुआत भारत में 19वीं सदी में अंग्रेजों ने की थी। इस दिन लोग एक-दूसरे के अपने-अपने तरीके से मूर्ख बनाने की कोशिश करते हैं। कोई मैसेज के जरिए तो कोई प्रैंक के जरिए लोगों को Fool बनाने की कोशिश करता है।

दोस्तों को अप्रैल फूल दिवस पर कैसे बनाएं मूर्ख? (April Fools Day Pranks Ideas)

शादी का नकली कार्ड भेजें

अप्रैल फूल डे पर दोस्तों को पागल बनाने के लिए आप अपनी शादी का नकली कार्ड इंटरनेट की मदद से बनाकर भेज सकते हैं। उन्हें कहें कि आपकी शादी फिक्स हो गई है, कार्ड भेज दिया है और तुम्हें जरूर आना है। बाद में उन्हें अप्रैल फूल डे का मैसेज भेजें।

महिलाएं दोस्तों को ऐसे बनाएं मूर्ख

सभी महिलाओं को शॉपिंग का बहुत शौक होता है। ऐसे में अगर उन्हें कोई भी सामान ऑफर में मिले तो उसे खरीदने के लिए महिलाएं हमेशा तैयार हो जाती हैं। ऐसे में आप अपनी महिला मित्र को किसी सुपर बाजार में 90 फीसदी डिस्काउंट का ऑफर भेजें। हालांकि बाद में उन्हें इस चीज से अवगत भी करा दें।

लॉकडाउन की सूचना देकर बनाएं मूर्ख

कोरोना के दिनों में लगे लॉकडाउन से तो हर कोई वाकिफ है। ऐसे में मूर्ख बनाने के लिए भी ये आइडिया आप इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने करीबियों या परिजनों जिसको भी आप मूर्ख बनाना चाहते हैं उनसे कहें कि फिर से लॉकडाउन लग रहा है। जल्दी टीवी खोलकर देखो।





Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *