Assam News: असम विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी विधायक के खिलाफ जमकर हंगामा किया था। इस हंगामे के बीच राज्य की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार में मंत्री पीजूष हजारिका ने कांग्रेस विधायक नूरुल हुदा पर विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉक्टर नुमाल मोमिन पर सदन में एंट्री करते समय हमला करने के आरोप लगाए थे। इसके चलते लेकर राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है। वहीं अब इस मामले में डिप्टी स्पीकर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सदन के एंट्री गेट पर कांग्रेस विधायकों ने हमले की कोशिश की थी।
दरअसल, विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर डिप्टी स्पीकर नुमाल मोमिन ने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने सदन के प्रवेश द्वार के सामने उन पर हमला करने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने उन्हें सदन में एंट्री करने से भी रोका था जो कि सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात है।
डिप्टी स्पीकर बोले- राहुल गांधी करें कंट्रोल
डिप्टी स्पीकर नुमाल मोमिन ने कहा कि चौंकाने वाली बात यह है कि एक राष्ट्रीय पार्टी इस तरह का व्यवहार कर रही है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अपने विधायकों को नियंत्रित करने का अनुरोध किया। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि यह व्यवहार करने का तरीका नहीं है। असम के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि विधानसभा उपाध्यक्ष पर मुख्य भवन में हमला किया गया है।
‘आतंकवादी करते हैं ऐसी हरकत’
डिप्टी स्पीकर नुमाल मोमिन ने पूछा कि स्पीकर और डीवाई स्पीकर को सदन में प्रवेश करने से रोककर वे यानी कांग्रेस विधायक क्या साबित करना चाहते हैं? नुमाल मोमिन ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आतंकवादी आमतौर पर इस तरह की हरकते करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के आलाकमान को उचित कदम उठाने चाहिए ताकि उनके विधायक सही तरीके से व्यवहार करें।
बड़ा हादसा टला! प्लेन में सवार थे उपमुख्यमंत्री और DGP, लैंडिंग के समय ब्रेक में आ गई तकनीकी खराबी
CM हिमंत ने की FIR दर्ज कराने की मांग
इस मामले में असम के सीएम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रश्नकाल के दौरान कहा कि मुझे मोमिन की ओर से व्हाट्सएप पर सूचना मिली कि नूरुल हुदा ने उन पर हमला किया है और अब वह अस्पताल में भर्ती हैं। मैं अध्यक्ष से अनुरोध करता हूं कि वह पुलिस में मामला दर्ज कराएं क्योंकि यह सदन के बाहर हुआ है। पुलिस मामले की जांच करेगी।
हंगामे की वजह से स्थगित करनी पड़ी सदन की कार्यवाही
बता दें कि इस विवाद पर सोमवार 24 मार्च को असम विधानसभा में हंगामा भी देखने को मिला। न्यूज एजेंसी ‘भाषा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी के सदस्यों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक नूरुल हुदा ने डिप्टी स्पीकर मोमिन पर सदन के बाहर हमला किया। यह हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।