avinash mishra Evicted from bigg boss 18 | ‘मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया’: बिग बॉस 18 से बाहर आने के बाद अविनाश मिश्रा बोले- मुझ पर कई आरोप लगे, लेकिन खुद पर विश्वास रखा
मनोरंजन

avinash mishra Evicted from bigg boss 18 | ‘मैंने अपना 100 प्रतिशत दिया’: बिग बॉस 18 से बाहर आने के बाद अविनाश मिश्रा बोले- मुझ पर कई आरोप लगे, लेकिन खुद पर विश्वास रखा

Spread the love


31 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

100 दिनों से ज्यादा समय तक बिग बॉस के घर में रहने के बाद अविनाश मिश्रा का तीसरे नंबर पर एविक्शन हो गया था। वे टॉप 4 तक ही अपनी जगह बना पाए थे। इस दौरान अविनाश ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की और कहा कि शो में उन्होंने अपना 100 प्रतिशत दिया था और वे आगे भी ऐसे ही लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे।

बिग बॉस 18 में आपका गेम तो सभी ने देखा। लेकिन हम आपसे जानना चाहते हैं कि आपकी जर्नी कैसी रही?

मेरी जर्नी बहुत सुंदर रही। मैं यहां से बहुत सारी यादें लेकर जा रहा हूं। इस पूरी जर्नी के दौरान मैंने यह सीखा कि अगर कोई चीज आपके पास नेगेटिव आ रही है, तो उसे कैसे पॉजिटिव बनाना है।

शुरुआत में आपको काफी गुस्से में देखा गया, लेकिन फिर आप में कई बदलाव आए। क्या लोगों के टोकने के कारण गेम स्लो हुआ?

मुझे नहीं लगता कि टोकने के कारण कुछ खराबी हुई। मुझे यह लगता है कि अगर वीकेंड में कोई सुझाव आते हैं, तो उन पर काम करना चाहिए, ताकि इसका पॉजिटिव रिजल्ट मिल सके। इसलिए वीकेंड पर जो भी फीडबैक मुझे मिले, मैं उन्हें टोकना नहीं मानता। मैंने उन्हें एक गाइडेंस की तरह लिया और उन पर काम किया। शायद यही वजह थी कि मैं यहां तक पहुंचा हूं।

शो के दौरान आप पर कई इल्जाम लगे। उस समय आपके दोस्त भी आपके साथ नहीं थे, तो कैसे सब कुछ हैंडल किया?

मेरे ख्याल से यह इस सीजन का सबसे अच्छा संदेश है कि अगर आप गलत नहीं हैं, तो खुद पर विश्वास रखें, क्योंकि सच्चाई हमेशा सामने आ ही जाती है। मेरे ऊपर कई बार आरोप लगे थे और पूरा घर मेरे खिलाफ था। हालांकि, वीकेंड पर उन आरोपों को क्लियर किया गया। लेकिन उस दौरान मैंने खुद पर विश्वास रखा कि मैं सही हूं और सच्चाई बाहर आएगी, और ऐसा ही हुआ। तो मैं इस बात से बहुत खुश हूं।

शो में आपकी पूरी जर्नी शानदार रही। लेकिन आपको क्या लगता है कि कहां चूक हुई कि आप विनर नहीं बन पाए?

मैंने जो भी शो में किया, उसका मुझे कोई पछतावा नहीं है। जैसे-जैसे जो कर सकता था, मैंने सब किया। मैं यह कह सकता हूं कि मैंने अपना पूरा 100 प्रतिशत दिया। आगे भी लोगों का ऐसे ही मनोरंजन करता रहूंगा।

अब बिग बॉस का सफर खत्म हो चुका है। ऐसे में भविष्य को लेकर आपके क्या कुछ प्लान है?

अभी मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि सलमान सर ने मेरी बहुत प्रशंसा की, जिससे मैं बहुत उत्साहित हुआ हूं। मैं इस पर जरूर काम करूंगा। साथ ही जितनी मेहनत और लोगों का जितना मनोरंजन कर सकता हूं, उतना करूंगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *