Ayodhya Holi Celebration: रामलला ने पहली बार मुकुट के बजाय पहना गुलाबी साफा, हाथों में धारण की पिचकारी, हुआ फूलों का श्रृंगार
होम

Ayodhya Holi Celebration: रामलला ने पहली बार मुकुट के बजाय पहना गुलाबी साफा, हाथों में धारण की पिचकारी, हुआ फूलों का श्रृंगार

Spread the love


Holi in Ayodhya: होली का त्योहार शुक्रवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। देशवासियों के साथ रामलला ने भी होली का त्योहार मनाया। इस मौके पर उनको विशेष पोशाक पहनाई। 


Ayodhya Holi Celebration Ramalala Wears Pink Safa Instead Of Crown Hold Pichkari For First Time

रामलला ने खेली होली।
– फोटो : अमर उजाला।


loader



विस्तार


रामलला के दरबार में होली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर की भव्य सजावट की गई। होली के दिन रामलला को पिचकारी धारण कराई गई। भगवान ने मुकुट के बजाय पहली बार गुलाबी साफा पहना। 10 क्विंटल फूलों से रामलला के दरबार में होली खेली गई। जागरण आरती के बाद रामलला को पुजारियों ने अबीर और गुलाल लगाया।

Trending Videos

 यह अबीर गुलाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से भेजा गया था। रामलला पर अबीर और गुलाल उड़ाने के साथ उन पर पुष्प वर्षा की गई । पुजारी और गायकों का समूह भी दरबार में होली के आनंद में मगन रहा। मधुकरी संत एमबी दास और विवेकानंद पाठक समेत अन्य कलाकरों ने भजन के साथ फगुआ गीतों के आचार्य प्रणीत पदों का गायन प्रस्तुत कर सभी को मुग्ध कर दिया। 

 







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *