azaad screening debutants rasha thadani aaman devgan stun at film premiere ajay Devgn-Kajol, Raveena Tandon, Tamannaah Bhatia | फिल्म आजाद की स्क्रीनिंग में पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे: बेटे का हाथ थामे दिखीं रवीना; तमन्ना, सोनाली बेंद्रे और मौनी रॉय भी आईं नजर
मनोरंजन

azaad screening debutants rasha thadani aaman devgan stun at film premiere ajay Devgn-Kajol, Raveena Tandon, Tamannaah Bhatia | फिल्म आजाद की स्क्रीनिंग में पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे: बेटे का हाथ थामे दिखीं रवीना; तमन्ना, सोनाली बेंद्रे और मौनी रॉय भी आईं नजर

Spread the love


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म आजाद आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इससे पहले 16 जनवरी को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें तमन्ना भाटिया, सोनाली बेंद्रे और मौनी रॉय से लेकर बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे।

आजाद फिल्म से अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। इस फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है और रोनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है।

आजाद फिल्म से अमन देवगन और राशा थडानी ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है।

आजाद फिल्म से अमन देवगन और राशा थडानी ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है।

अजय देवगन भी फिल्म आजाद का हिस्सा हैं। वे स्क्रीनिंग पर अपने भांजे अमन देवगन के साथ नजर आए।

अजय देवगन भी फिल्म आजाद का हिस्सा हैं। वे स्क्रीनिंग पर अपने भांजे अमन देवगन के साथ नजर आए।

अपने बेटे का हाथ थामे नजर आईं रवीना टंडन।

अपने बेटे का हाथ थामे नजर आईं रवीना टंडन।

फिल्म आजाद को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है और रोनी स्क्रूवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है।

फिल्म आजाद को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है और रोनी स्क्रूवाला ने इसे प्रोड्यूस किया है।

आजाद की स्क्रीनिंग पर तमन्ना भाटिया भी नजर आईं। उन्होंने 'उई अम्मा' लिखी हुई टीशर्ट पहनी।

आजाद की स्क्रीनिंग पर तमन्ना भाटिया भी नजर आईं। उन्होंने ‘उई अम्मा’ लिखी हुई टीशर्ट पहनी।

स्क्रीनिंग पर मौनी रॉय भी पहुंचीं। ब्लैक ड्रेस में मौनी खूबसूरत नजर आईं।

स्क्रीनिंग पर मौनी रॉय भी पहुंचीं। ब्लैक ड्रेस में मौनी खूबसूरत नजर आईं।

सोनाली बेंद्रे अपने पति गोल्डी बहल और बेटे रणवीर बहल के साथ पहुंचीं।

सोनाली बेंद्रे अपने पति गोल्डी बहल और बेटे रणवीर बहल के साथ पहुंचीं।

———–

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

मूवी रिव्यू- आजाद:अजय देवगन की वन-लाइनर्स फिल्म की असली जान, अमन और राशा की मेहनत नजर आई, कहानी-स्क्रीनप्ले कमजोर

अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में अजय देवगन, डायना पेंटी, पीयूष मिश्रा और मोहित मलिक की अहम भूमिकाएं हैं। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *