B Praak forgives Ranveer Allahabadia! | बी प्राक ने रणवीर अलाहबादिया को किया माफ!: बोले- लोग अनजाने में गलती कर देते हैं, मुझे उनका शो पसंद था
मनोरंजन

B Praak forgives Ranveer Allahabadia! | बी प्राक ने रणवीर अलाहबादिया को किया माफ!: बोले- लोग अनजाने में गलती कर देते हैं, मुझे उनका शो पसंद था

Spread the love


27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट मामले में सिंगर बी प्राक का कहना है कि रणवीर अलाहबादिया को माफ कर देना चाहिए। उन्होंने कहा- उन्होंने जो कुछ कहा, वह गलत था। लेकिन मुझे लगता है कि अगर कोई सच में माफी मांगता है, तो उसे माफ कर देना चाहिए।

कभी-कभी हम बिना सोचे-समझे कुछ भी कह देते हैं, लेकिन इससे किसी को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए। अगर आप किसी को माफ कर देते हैं, तो आप बड़े इंसान बन जाते हैं। यह बातें बी प्राक ने हिंदुस्तान टाइम्स के इंटरव्यू में कहीं।

बी प्राक बोले- मैं रणवीर के पॉडकास्ट में जाना चाहता था

बी प्राक ने कहा, ‘मुझे उनका (रणवीर अलाहबादिया) पॉडकास्ट अच्छा लगता था। मैं उनके शो में जाना भी चाहता था। हमारी टीम 6-7 महीने से तारीखों के बारे में बात कर रही थी। कभी-कभी वे ट्रेवलिंग में बिजी थी, तो कभी-कभी मैं मौजूद नहीं रहता था।’

बी प्राक ने कैंसिल किया था रणवीर का पॉडकास्ट

इससे पहले बी प्राक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर रणवीर की सोच को घटिया बताया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं बीयर बाइसेप्स के पॉडकास्ट में जाने वाला था, लेकिन अब इसे कैंसिल कर दिया है। वजह उनकी गिरी हुई मानसिकता है। समय रैना के शो में कैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। यह हमारा इंडियन कल्चर नहीं है।’

‘रणवीर आप सनातन धर्म को प्रमोट करते हैं, लेकिन सोच घटिया

बी प्राक ने कहा था, ‘आप (रणवीर) अपने पेरेंट्स की कौन सी स्टोरी बता रहे हैं। आप उनकी कौन सी बातें कर रहे हैं। किस तरीके से यह बातें कर रहे हैं। यह कॉमेडी है? इसे कॉमेडी तो बिल्कुल नहीं कहते। लोगों को गालियां देना, लोगों को गालियां सिखाना स्टैंड-अप कॉमेडी नहीं है। मुझे समझ ही नहीं आ रहा है कि यह कौन सी जनरेशन है।

रणवीर अलाहबादिया आप सनातन धर्म को प्रमोट करते हैं। इतने बड़े-बड़े लोग आपके पॉडकास्ट में आते हैं, बड़े-बड़े संत आते हैं और आपकी इतनी घटिया सोच है। आप इतने फेमस हो गए हैं। आपको तो यह दिखाना चाहिए कि अपने कल्चर को कैसे प्रमोट करें।’

रणवीर को सुप्रीम कोर्ट से फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अश्लील कमेंट मामले में रणवीर अलाहबादिया की अपील पर सुनवाई की। अदालत ने अलाहबादिया को गिरफ्तारी से राहत दे दी, लेकिन उन्हें जमकर फटकार भी लगाई। अदालत ने कहा कि आपके कमेंट की भाषा विकृत और दिमाग गंदा है। इससे अभिभावक ही नहीं, बेटियां और बहनें भी शर्मसार हुईं।

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह ने कहा कि अलाहबादिया के खिलाफ कई FIR दर्ज की गई हैं, लेकिन अब उनके खिलाफ इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया जाएगा। पढ़े पूरी खबर…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *