Banda: आरोपी किन्नर गुट का एसपी कार्यालय परिसर में हंगामा, शिकायतकर्ता को चप्पलों से पीटा
होम

Banda: आरोपी किन्नर गुट का एसपी कार्यालय परिसर में हंगामा, शिकायतकर्ता को चप्पलों से पीटा

Spread the love


Banda: Accused eunuch group created ruckus in SP office premises, beat complainant with slippers

किन्नरों ने किया हंगामा
– फोटो : अमर उजाला

अतर्रा में युवकों को जबरन अगवा कर किन्नर बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार को लगातार दूसरे दिन प्रताड़ित करने के बाद किन्नर बनाया गया युवक अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। यहां आरोपी किन्नर गुट ने उन पर हमला बोल दिया। कार्यालय परिसर पर जमकर हंगामा किया। शिकायत करने वाले किन्नर को घेरकर आरोपी किन्नर गुट ने जमकर चप्पलों से पीटा। ताली बजा बजाकर हंगामा किया। बेशर्मी वाला प्रदर्शन भी किया। अचानक हुए इस हमले से पुलिस सकते में आ गई। किन्नरों के हंगामे को देखकर वह मूकदर्शक बनी रहीं। हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी गुट व शिकायतकर्ता किन्नरों को अलग किया।

Trending Videos

जदयू महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल की अगुवाई में बुधवार को दोपहर तीन बजे करीब किन्नर गुट द्वारा प्रताड़ित कर कर्वी का एक पीड़ित अपने परिवार व अन्य साथियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचा था। यहां करीब साढ़े तीन बजे जिस गुट पर जबरन किन्नर बनाने का आरोप लगाया जा रहा है वह भी गुट अपने किन्नर साथियों के साथ पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में किन्नरों के गुट ने शिकायतकर्ता परिवार को पकड़ लिया। उनकी जमकर चप्पलों और थप्पड़ मारकर पिटाई की। ताली बजा बजाकर बेशर्मी वाला प्रदर्शन भी किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर के अंदर हुए इस हंगामे व मारपीट से पुलिस सकते में आ गई। आनन-फानन में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। बाद में पुलिस कार्यालय में मौजूद सिपाहियों व महिला सिपाहियों ने किसी तरह से किन्नरों के गुट को शांत किया। सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्ष पुलिस कार्यालय आए थे, इस मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

दो दिन से पीड़ित पक्ष पुलिस कार्यालय में आ रहे हैं। अतर्रा कोतवाली पुलिस को उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश भी कर दिए थे, लेकिन पीड़ित पक्ष अतर्रा कोतवाली में न जाकर बुधवार को दोपहर तीन बजे के करीब कार्यालय आया था। इस बीच आरोपी किन्नर गुट भी आ गया। पुलिस कार्यालय गेट के पास आरोपी गुट ने हंगामा और मारपीट किया है। शहर कोतवाली पुलिस को आदेशित किया है कि वह जांच कर हंगामा करने वाले किन्नरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करें। उधर, अतर्रा कोतवाली पुलिस को भी आदेशित किया है कि वह आरोपी किन्नर गुट के खिलाफ कार्रवाई करें। – शिवराज, अपर पुलिस अधीक्षक, बांदा

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित पक्ष के साथ दिया धरना

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुए किन्नरों के हंगामे को लेकर जदयू महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने पीड़ित पक्ष के साथ अशोक लाट के नीचे धरना दिया है। प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि आरोपी किन्नर गुट की गिरफ्तारी की जानी चाहिए। ताकि वह दोबारा ऐसी घटना को अंजाम न दे सकें। उनका कहना है कि अतर्रा क्षेत्र में युवकों को अगवा कर मारपीट कर नौ युवकों को किन्नर बनाया जा चुका है। एक फर्जी क्लीनिक में डॉक्टर के द्वारा ऑपरेशन कर लिंग परिवर्तन किया गया। हार्मोन चेंज करने वाली ओवरडोज दवाएं दी गईं। नशीले इंजेक्शन देकर तरह-तरह की यातनाएं दी गई हैं। इसके बाद जबरिया वसूली कराई जाती है। वसूली न करने पर गंभीर चोटें पहुंचाई जाती हैं, जिसका एक वीडियो भी है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *