{“_id”:”692342be9e870f972302cc02″,”slug”:”banda-woman-killed-two-injured-after-tractor-carrying-gravel-overturns-into-ditch-2025-11-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Banda: गिट्टी भरा ट्रैक्टर खंती में पलटने से महिला की मौत, दो घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 23 Nov 2025 10:53 PM IST
सांकेतिक तस्वीर
गिट्टी भरा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। हादसे में महिला की दबकर मौत हो गई। जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं। उन्हें नरैनी सीएचसी में भर्ती कराया गया है। कालिंजर थाने के रेहुंची मगदा पुरवा से रविवार रात साढ़े नौ बजे एक ट्रैक्टर गिट्टी लेकर कस्बे की ओर जा रहा था। रंज नदी के घाट के ऊपर हनुमान मंदिर के पास मोड़ पर तेज गति होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। इसमें रेहुंची गांव की 45 वर्षीय कलिया पत्नी भूरा यादव की दबकर मौत हो गई। जबकि दो महिलाएं हीरामनी व सुनीता घायल हो गईं। वह खेत से धान की फसल की रखवाली कर हादसे के समय घर लौट रही थीं। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों ने मामूली रूप से घायल दोनों महिलाओं को सीएचसी पहुंचाया है। पुलिस को घटना की सूचना दी गई है।
Spread the love केंद्रीय कारागार नैनी की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली ने समय बिताने के लिए अपनी सेल में टीवी लगवाने की मांग की है। अली ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में प्रस्तुत किए गए प्रार्थना पत्र में इसकी मांग की थी। Source link
Spread the love रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुरादाबाद रेल मंडल के अफसरों से सवाल-जवाब किए। उन्होंने पूछा कि खुर्जा में 29 दिसंबर को एक ट्रैक पर दो ट्रेनें कैसे आ गईं थीं। इस दौरान डीआरएम राजकुमार सिंह ने अपने निरीक्षण के दौरान जुटाई जानकारी उनके सामने […]
Spread the love यूपी के रायबरेली में नसीराबाद देहात गांव स्थित डेंगरा तालाब के बंधे पर खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ कटवाए जाने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। Source link