Banda: भाई, मौसेरे भाई व मामा ने की थी युवती की हत्या, शादीशुदा युवक से प्रेम संबंध होने से नाराज थे घरवाले
होम

Banda: भाई, मौसेरे भाई व मामा ने की थी युवती की हत्या, शादीशुदा युवक से प्रेम संबंध होने से नाराज थे घरवाले

Spread the love


Banda: The girl was murdered by her brother, cousin and maternal uncle

पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी मौसेरा भाई शिवप्रताप सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बबेरू कोतवाली के मुरवल गांव स्थित गड़रा नाला पुल के नीचे मिले युवती के शव के मामले का पुलिस ने तीन दिन बाद रविवार को खुलासा कर दिया। झूठी शान के लिए युवती की हत्या उसके सगे भाई, मौसेरे भाई और मामा ने गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस ने मौसेरे भाई को गिरफ्तार किया है। भाई और मामा फरार हैं। आरोपी ने बताया कि युवती का एक शादीशुदा युवक से प्रेम संबंध था। इसीलिए उसकी हत्या की गई।

Trending Videos

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने रविवार को बताया कि मरका थाना क्षेत्र के बजहा पुरवा निवासी आरती सिंह (20) का शव 19 दिसंबर को गड़रा नाले के पुल के नीचे मिला था। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर युवती के मौसेरे भाई कौशांबी जिले के महेवाघाट अधांव गांव निवासी शिवप्रताप सिंह उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी छोटू ने बताया कि आरती उसकी मौसेरी बहन थी। उसका शादीशुदा युवक से प्रेम संबंध था। घरवालों ने इसका विरोध किया, लेकिन वह नहीं मान रही थी।

छोटू ने बताया कि साजिश के तहत 18 दिसंबर की रात सिमौनीधाम मेले में लाकर आरती की गला दबाकर हत्या कर दी और शव गड़रा नाला पुल के नीचे फेंक दिया गया था। वारदात में आरती का भाई उदयभान उर्फ प्रदीप व पूरब शरीरा कौशांबी निवासी मामा भुजबल भी शामिल था। दोनों फरार हैं। गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक अपराध बबेरू कोतवाली शिवशंकर यादव व कांस्टेबल राहुल साहू शामिल रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *