Bareilly: मंदिर के दावे वाले भवन के ताले खुलवाने की मांग, अखिल भारत हिंदू महासभा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
होम

Bareilly: मंदिर के दावे वाले भवन के ताले खुलवाने की मांग, अखिल भारत हिंदू महासभा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Spread the love


Hindu Mahasabha demands to open the locks of building claimed to be temple in Bareilly

40 वर्षों बाद कब्जामुक्त हुआ ये भवन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में श्रीगंगा महारानी मंदिर के बताए जा रहे भवन के ताले खुलवाने की मांग फिर जोर पकड़ गई है। अखिल भारत हिंदू महासभा बरेली मंडल इकाई ने सोमवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर भवन के ताले तत्काल खोलने की मांग की है। महासभा का आरोप है कि प्रशासन ने मंदिर को कब्जामुक्त करने के बाद इसे बंदकर दिया। इससे शहर के हिंदू समाज की आस्था को गहरा आघात पहुंचा है। 

Trending Videos

हिंदू महासभा ने दावा किया कि यह मंदिर लगभग 150 वर्ष पुराना है और शहर के हिंदू समाज के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र रहा है। संगठन के राकेश सिंह ने कहा कि प्रशासन ने ताले नहीं खोले तो वे 24 दिसंबर को मंदिर के गेट पर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में संगठन के कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर मौन धरना देंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *