Bareilly News: अपोलो कंपनी के नाम से बेच रहे थे नकली पाइप, दुकानदार समेत चार गिरफ्तार
होम

Bareilly News: अपोलो कंपनी के नाम से बेच रहे थे नकली पाइप, दुकानदार समेत चार गिरफ्तार

Spread the love


four people arrested including shopkeeper for sold duplicate pipe in bareilly

पकड़े गए आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के इज्जतनगर थाने की पुलिस ने अपोलो कंपनी की टीम के साथ पीरबहोड़ा इलाके में छापा मारकर कंपनी के नाम से बेचे जा रहे नकली पाइप बरामद किए। इस मामले में दुकान मालिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

Trending Videos

अपोलो कंपनी के सीनियर जनरल मैनेजर मनोज शर्मा ने बताया कि काफ़ी समय से शिकायत मिल रही थी कि पीरबहोड़ा में उनकी कंपनी के नाम से नकली पाइप की बिक्री हो रही है। इसके आधार पर कंपनी की टीम ने पहले खुद घूमकर सबूत जुटाए और फिर इज्जतनगर पुलिस को जानकारी दी। 

दुकान पर मारा था छापा 

मंगलवार रात टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान से काफ़ी मात्रा में नकली पाइप बरामद किए हैं। पुलिस ने दुकान मालिक मोनिस खान समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। आरोपियों में दुकान मालिक मोनिस, नौशाद और साहिल समेत चार लोग नामजद किए गए हैं। 

दुकान मालिक मोनिस ने बताया कि किला क्षेत्र के साहिल और नौशाद उसे माल सप्लाई देते थे। इज्जतनगर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बरामद नकली माल जब्त कर लिया गया है।







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *