Bareilly News: आईवीआरआई में 23 फरवरी को होगा डॉग शो, 40 से अधिक नस्लों के आएंगे कुत्ते
होम

Bareilly News: आईवीआरआई में 23 फरवरी को होगा डॉग शो, 40 से अधिक नस्लों के आएंगे कुत्ते

Spread the love


Dog show will be held on 23 February at IVRI dogs of more than 40 breeds will participate

IVRI Bareilly
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में रुहेलखंड केनेल क्लब की ओर से 23 फरवरी को इज्जतनगर स्थित आईवीआरआई (भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान) के खेल मैदान में डॉग शो का आयोजन किया जाएगा। इस बार डॉग शो में 40 से अधिक नस्लों के 200 से अधिक कुत्ते लाए जाएंगे। उसी दिन शाम को बेस्ट डॉग का पुरस्कार भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है।

Trending Videos

डॉग शो से पहले शनिवार को बीसलपुर रोड पर रुहेलखंड केनेल क्लब की ओर से प्रेसवार्ता हुई। क्लब के कार्यकारी अधिकारी अमित यादव ने बताया कि डॉग शो में सुबह आठ बजे से बेंचिंग होगी। उसके बाद नौ बजे से जजिंग शुरू हो जाएगी। बताया कि डॉग शो के लिए प्रविष्टियां डॉ. अभय तिलक से या पवन भसीन से संपर्क कर सकते हैं। प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 18 फरवरी है। 

ये भी पढ़ें- Shahjahanpur: पत्नी की हत्या कर शव पर चादर डालकर भागा पति, ट्यूशन से घर लौटी बेटी तो मंजर देख रह गई सन्न

उन्होंने बताया कि शो में प्रवेश के लिए कुत्ते का केसीआइ पंजीकरण होना चाहिए। साथ ही उसकी आयु चार माह से कम नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने कई नस्लों के कुत्तों को दिखाकर उसकी जानकारी साझा की। उन्होंने चिहुआहुआ और डोबर्मन पिंसर को दिखाया। हरिबंश सिंह ने केन कोरो की नस्ल की विशेषता बताई। इस नस्ल को फिट रखने के लिए दैनिक व्यायाम, पर्याप्त जगह और अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन चाहिए। बताया कि बरेली में यह केन कोरो केनेल भारत में सबसे बड़ा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *