be happy abhishek Bachchan co star inayat verma owner of property worth crores know her life career
ब्रेकिंग न्यूज़

be happy abhishek Bachchan co star inayat verma owner of property worth crores know her life career

Spread the love


रेमो डिसूजा की फिल्म ‘बी हैप्पी’ लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस मूवी में अभिषेक बच्चन, राघव जुयाल, नोरा फतेही और इनायत वर्मा समेत कई स्टार्स दिखाई दिए। फिल्म में एक्टर ने एक पिता का रोल निभाया है, जो अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकता है। वहीं, इनायत के अभिनय को भी लोगों ने काफी पसंद किया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 12 साल की उस चाइल्ड एक्ट्रेस ने 4 साल में ही अपना पहला शो कर लिया था। चलिए आपको बताते हैं इनायत की लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में।

4 साल में किया पहला शो

इनायत वर्मा का जन्म साल 2012 को लुधियाना में हुआ था। इनायत के पिता का नाम है मोहित वर्मा और उनकी मां का नाम मोनिका वर्मा है। ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध में काम करने के साथ-साथ इनायत वर्मा फिलहाल पढ़ाई भी कर रही हैं। वहीं, उनके करियर की बात करें, तो इनायत का पहला प्रोजेक्ट ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ नाम का एक शो था, जिस वक्त इनायत ने इस शो में हिस्सा लिया था उस समय उनकी उम्र सिर्फ 4 साल की थी।

CineGram: वैजयंती माला से अफेयर के कारण टूट गया था राज कपूर का परिवार, बाद में लव ट्रायंगल को बताया पब्लिसिटी स्टंट

इनायत इस शो की विनर तो नहीं बन सकी, लेकिन वह टॉप कंटेस्टेंट्स में से एक जरूर रही थी। वो शो की फाइनलिस्ट रहीं और कहा जाता है कि उस वक्त इनायत को 1 लाख रुपए रिवॉर्ड भी दिया गया था। उस शो के बाद इनायत सबसे बड़ा कलाकार नाम के एक और शो में दिखी थी। 2019 में इनायत को किचन चैंपियंस नाम के एक शो में देखा गया था। इस शो में वह जज बनी थी। बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इनायत इतनी सी उम्र में 13 करोड़ की मालकिन हैं।

सलमान खान और विराट का लिया था इंटरव्यू

साल 2017 में इनायत को प्रसिद्धी मिलनी शुरू हो गई थी। फिल्म ट्यूबलाइट के एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान इनायत ने सलमान खान का इंटरव्यू लिया था। इसके बाद चाइल्ड एक्ट्रेस ने विराट कोहली का भी इंटरव्यू लिया।

इनायत का फिल्मी करियर

इनायत के फिल्मी करियर की बात करें, तो 2020 में आई ‘लूडो’ इनायत की पहली फिल्म थी। अब तक इनायत ‘शाबास’, ‘मिट्ठू’, ‘अजीब दास्तां’ जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं। यहां तक कि रणबीर कपूर स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म में इनायत उनकी भांजी के रोल में दिखी थी।

TV Adda: ‘हमारी जा रही इसलिए नहीं आ रही’, जब KBC के सेट पर आई डॉक्टर को नहीं मिली अमिताभ बच्चन को पल्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *