BHU PhD Admission: पीएचडी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 21 जनवरी  को अंतिम तिथि; 15 फरवरी को रिजल्ट
होम

BHU PhD Admission: पीएचडी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 21 जनवरी को अंतिम तिथि; 15 फरवरी को रिजल्ट

Spread the love


BHU PhD Admission 2025 Online application starts in varanasi

BHU
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ढाई महीने के इंतजार के बाद बीएचयू ने 2024-25 सत्र में पीएचडी प्रवेश का बुलेटिन जारी कर दिया है। 140 विषयों में 1540 सीटों पर ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी है। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के लिए 600 रुपये और एसी व एसटी को 300 रुपये ऑनलाइन देने होंगे। अभ्यर्थी क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकेंगे।

Trending Videos

आरईटी और आरईटी एंग्जंप्टेड दो वर्गों में विभागवार सीटों का विवरण जारी किया गया है। इस साल और वर्तमान सत्र में जेआरएफ क्वालिफाइड अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। नेट और पीएचडी के लिए क्वालिफाइड अभ्यर्थियों को आरईटी के तहत प्रवेश दिया जाएगा। 24 जून के विज्ञापन में नेट परीक्षा दिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 27 जनवरी से 12 फरवरी के बीच 16 दिन तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू होंगे। 

15 फरवरी को रिजल्ट घोषित होगा। पांच मार्च तक एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 6 मार्च को प्रवेश की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। 17 मार्च को पीएचडी में प्रवेश पा चुके शोध छात्र और छात्राओं को विभागों में रिपोर्ट करना होगा। सबसे ज्यादा 75 सीटें भौतिक विज्ञान विभाग को दी गई है। रसायन विभाग को 70, शिक्षा संकाय को 52, इतिहास विभाग को 43 और भूगोल को 38 सीटें मिली हैं। पत्रकारिता विभाग में 10 सीटों पर प्रवेश होगा। बीएचयू के चारों संबद्ध कॉलेजों के 124 सीटों पर प्रवेश होगा।

बीएचयू ने एनटीए के साथ एक एमओयू किया है। इसके तहत एनटीए ने नेट-जेआरएफ और पीएचडी के लिए योग्य अभ्यर्थियों का डेटा बीएचयू को भेज दिया है। जब अभ्यर्थी पीएचडी का फॉर्म भरेंगे तो उनका स्कोर अपने आप भर जाएगा। ये डेटा फॉर्म में ही फीड कर दिया गया है। इससे कोई भी अभ्यर्थी फॉर्म में अपने मन से नेट-जेआरएफ का गलत स्कोर नहीं भर पाएगा और फर्जीवाड़ा रुकेगा।

क्लिक कर पढ़ें- पूरी लिस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *