बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार बहुत जल्द ही खत्म होने वाला है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 10वीं का रिजल्ट इसी हफ्ते में जारी कर सकता है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च से पहले घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट की संभावित तारीख 28 और 29 मार्च है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बोर्ड ने टॉपर्स के वेरिफिकेशन का प्रक्रिया शुरू कर दी है। 10वीं का रिजल्ट आने के बाद 11वीं में एडमिशन की रेस शुरू हो जाएगी। अगर आप भी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो 11वीं में एडमिशन की प्रक्रिया जानना बेहद जरूरी है।
इस वेबसाइट पर जाकर भरना होगा फॉर्म
बिहार में 11वीं में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ofssbihar.net पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। माना जा रहा है कि दाखिला प्रक्रिया अप्रैल के दूसरे हफ्ते में शुरू हो जाएगी। इस वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स को फॉर्म भरना होगा। इसके जरिए आपको बिहार के सभी सरकारी स्कूल, गैर सरकारी स्कूलों, इंटर कॉलेज में दाखिला मिलेगा। बता दें कि इस साल बिहार में 11वीं क्लास में दाखिले के लिए सीटों की सख्या 17.50 लाख के करीब है।
10 हजार से अधिक स्कूलों में होगा एडमिशन
बिहार बोर्ड ने इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले सभी सरकारी, गैर सरकारी और उच्च माध्यमिक विद्यालयों की सूची OFSS की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। 11वीं में एडमिशन के लिए 10 हजार से अधिक शिक्षण संस्थान इस बार दाखिला प्रक्रिया का हिस्सा होंगे। समिति ने कहा है कि अगर सीटों से संबंधित कोई बदलाव कोई शिक्षण संस्थान चाहता है तो वह 29 मार्च शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति बोर्ड के मेल के माध्यम से भेज सकता है।
11वीं में एडमिशन के लिए कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?
10वीं के रिजल्ट के बाद 11वीं में दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन ही रहेगी। माना जा रहा है कि 10 अप्रैल के बाद आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो सकती है। दाखिला प्रक्रिया के दौरान छात्र आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.org पर ही आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड किसी भी तरह के ऑफलाइन आवेदन पर विचार नहीं करेगा।