Bihar constable Deepak kumar thumka viral video Tej Pratap yadav removed from bodyguard post
जीवन शैली/फैशन लाइफस्टाइल

Bihar constable Deepak kumar thumka viral video Tej Pratap yadav removed from bodyguard post

Spread the love


बिहार पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के बॉडीगार्ड के रूप में तैनात कांस्टेबल दीपक कुमार को हटा दिया है। दीपक कुमार का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तेज प्रताप यादव ने उनसे होली के त्योहार के मौके पर ठुमके लगाने को कहा था। तेज प्रताप यादव बिहार की सरकार में मंत्री रहे हैं और मौजूदा वक्त में हसनपुर सीट से विधायक हैं।

पटना के एसएसपी अवकाश कुमार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि इस संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। अब दीपक कुमार की जगह दूसरे कांस्टेबल को तेज प्रताप यादव के बॉडीगार्ड के रूप में नियुक्त किया गया है।

‘आज ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे’

क्या हुआ था होली मनाने के दौरान?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव होली मिलन समारोह के दौरान कांस्टेबल से यह कहते हुए दिखाई दिए थे कि एक गाना बजाया जाएगा और उसमें तुम्हें ठुमका लगाना है। तेज प्रताप यादव ने कहा था कि बुरा मत मानो होली है और अगर कांस्टेबल ने ठुमका नहीं लगाया तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा।

‘पलटू चाचा कहां हैं?’ लालू के ‘लाल’ ने सीएम नीतीश कुमार के घर के बाहर लगाई आवाज

इसके बाद कांस्टेबल ने तेज प्रताप यादव के कहने पर थोड़ा सा डांस किया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर राजनीतिक हलकों से प्रतिक्रिया आई थी।

बीजेपी ने तेज प्रताप यादव की आलोचना की थी और कहा था कि यह आरजेडी का ‘कल्चर’ है। बीजेपी ने कहा था कि तेज प्रताप यादव का यह व्यवहार ‘लालू प्रसाद-राबड़ी देवी के दिनों’ की याद दिलाता है क्योंकि तब कानून का पालन करने वाले अधिकारियों के प्रति ऐसा असम्मान ‘आम बात’ थी।

‘मुस्लिम समुदाय से IAS, IPS, इंजीनियर…’ एपीजे अब्दुल कलाम का जिक्र कर बड़ी बात बोल गए गडकरी

यातायात पुलिस ने किया 4000 का चालान

इसके अलावा यातायात पुलिस ने तेज प्रताप यादव पर बिना हेलमेट के स्कूटर चलाने पर 4000 रुपये का जुर्माना लगाया है। बताना जरूरी होगा कि तेज प्रताप यादव शनिवार की शाम को स्कूटी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना में स्थित आवास के बाहर पहुंच गए थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया था और यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। न्यूज़ एजेंसी ANI ने बताया है कि जिस स्कूटी पर तेज प्रताप यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर के बाहर पहुंचे थे, उसका इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट समाप्त खत्म हो चुका है।

क्लिक कर पढ़िए, क्या AAP की भगवंत मान सरकार से नहीं संभल रहा पंजाब?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *