बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सरकारी अस्पतालों में फार्मासिस्ट के खाली पड़े पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं। कुल 2473 रिक्त पदों के लिए 11 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो कि 8 अप्रैल 2025 तक चलेगी। जो भी कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in/recruitment पर जाकर अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन कर सकते हैं।
पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए निर्धारित उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक बार नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए कुछ पात्रता मानदंड रखे गए हैं जिसमें शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा प्रमुख है। आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवार की उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
एक लाख की स्कॉलरशिप और 50 लाख नौकरियां, शिक्षा और रोजगार के लिए हरियाणा सरकार ने खोला पिटारा
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास के साथ-साथ PCI मान्यता प्राप्त संस्थान (बिहार फार्मेसी काउंसिल के साथ स्थायी पंजीकृत) से फार्मेसी में डिप्लोमा (डी.फार्मा) धारक होने चाहिए।
आवेदन शुल्क भी देना होगा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। जनरल EWS, बैकवर्ड क्लास, ईबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया है जबकि एससी, एसटी, शारीरिक रूप से विकलांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए निर्धारित है।
कितनी होगी सैलरी?
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को अपुनरीक्षित वेतनमान 5200-20200 रुपये एवं ग्रेड पे 2800 तथा सातवें पुनरीक्षित वेतन संरचना में लेवल 5 के तहत सैलरी मिलेगी।