माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ और गेट्स फाउंडेशन के चेयरमैन बिल गेट्स इस समय भारत आए हुए हैं। इसी बीच बुधवार को वो अचानक संसद भवन पहुंच गए। जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई है इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। बिल गेट्स पिछले तीन सालों में तीसरी बार भारत दौरे पर आए हैं।
दुनिया भर में सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं को सक्षम बनाने और सस्ती लागत में दवाओं को लेकर भारत द्वारा किए जा रहे काम की बिल गेट्स ने जमकर तारीफ की। जानकारी के अनुसार बिल गेट्स और जेपी नड्डा के बीच गेट्स फाउंडेशन के साथ पार्टनरशिप में हेल्थ सेक्टर संबंधी उपलब्धियों पर बात हुई। स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत द्वारा निर्धारित महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को लेकर गेट्स ने सराहना की और इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भारत सरकार के साथ साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की।
शिवराज और वैष्णव से मिल चुके हैं बिल गेट्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोपहर बाद बिल गेट्स आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात करेंगे। नायडू और गेट्स के बीच मीटिंग के दौरान गेट्स फाउंडेशन द्वारा आंध्र प्रदेश के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ कृषि में सहयोग को लेकर भी चर्चा होगी। इसके अलावा कई अन्य मुद्दों को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद है। जबकि मुद्दों पर समझौतों पर भी सहमति बन सकती है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात से पहले बिल गेट्स ने बीते सोमवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी। इस मीटिंग के दौरान दोनों के बीच खेती और ग्रामीण विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई थी। इस मुलाकात को लेकर मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि दोनों के बीच कृषि, खाद्य सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, तकनीकी नवाचार और ग्रामीण विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
इसके अलावा बिल गेट्स ने केंद्रीय रेल और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। दोनों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों की मुलाकात के बाद वैष्णव ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बेहतर फसलों, मजबूत स्वास्थ्य सेवा, बेहतर शिक्षा और जलवायु लचीलेपन के लिए AI समाधान – भारत AI मिशन और गेट्स फाउंडेशन के बीच जल्द ही समझौता ज्ञापन होगा।”