BJP announced names of districts presidents in Uttar Pradesh
ब्रेकिंग न्यूज़

BJP announced names of districts presidents in Uttar Pradesh

Spread the love


BJP District President Uttar Pradesh: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अपने कई जिलों के अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिला अध्यक्षों के चयन के लिए प्रत्येक जिले में पर्यवेक्षकों, जिला चुनाव अधिकारियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने गहरे मंथन के बाद जिला अध्यक्षों के नाम का ऐलान किया है। जिला अध्यक्षों के चयन में सामाजिक, जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों का पूरा ध्यान रखा गया है। इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का भी चुनाव होना है। 

बीजेपी की ओर से की गई घोषणा के मुताबिक, बुलंदशहर में विकास चौहान, इटावा में अन्नू गुप्ता, ग़ाज़ीपुर में ओमप्रकाश राय, ललितपुर में हरिश्चंद्र रावत, आगरा में प्रशांत पोनिया, मुरादाबाद में आकाश पाल, कासगंज में नीरज शर्मा, लखनऊ में विजय मौर्या, महाराजगंज में संजय पांडेय, उन्नाव में अनुराग, रायबरेली में बुद्धि लाल को जिला अध्यक्ष की कमान मिली है।

 ‘झारखंड बांग्लादेश में मिल जाएगा…’, गिरिडीह हिंसा पर BJP सांसद निशिकांत दुबे का बड़ा बयान

गौतम बुद्ध नगर, सोनभद्र, गोरखपुर में कौन बना जिला अध्यक्ष?

गौतम बुद्ध नगर में अभिषेक शर्मा, सोनभद्र में नन्दलाल गुप्ता, गोरखपुर में जनार्दन तिवारी, आजमगढ़ में ध्रुव सिंह, लालगंज में विनोद राजभर, बस्ती में विवेकानंद मिश्रा, भदोही में दीपक मिश्रा, कानपुर दक्षिण में शिवराम सिंह, प्रतापगढ़ में आशीष श्रीवास्तव, रामपुर में हरीश गंगवार को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

इसके अलावा मैनपुरी में ममता राजपूत, फर्रुखाबाद में फतेह चंद्र वर्मा, मथुरा में निर्भय पांडे, इटावा में अन्नू गुप्ता, ललितपुर में हरिश्चंद्र रावत, बहराइच में ब्रजेश पांडेय, सुल्तानपुर में सुशील त्रिपाठी, औरैया में सर्वेश कठेरिया, कासगंज में नीरज शर्मा, बलरामपुर में रवि मिश्रा, गोंडा में अमर किशोर कश्यप, श्रावस्ती में मिश्री लाल वर्मा, कानपुर देहात में रेणुका सचान और कानपुर ग्रामीण में उपेंद्र नाथ पासवान को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

 ‘कांग्रेस नई मुस्लिम लीग है…’, कर्नाटक में मुस्लिम ठेकेदारों को चार प्रतिशत आरक्षण देने पर भड़की BJP

बीजेपी की ओर से बताया गया है कि कन्नौज में वीर कुमार सिंह भदौरिया, संतकबीनगर में नीतू सिंह, महाराजगंज में अशोक उर्फ संजय पांडेय, मऊ में रामाश्रय मौर्य, बलिया में संजय मिश्रा, प्रयागराज गंगापार में निर्मला पासवान, प्रयागराज यमुनापार में राजेश शुक्ला, प्रयागराज महानगर में संजय गुप्ता, मछलीशहर में अजय कुमार सिंह, महोबा में मोहनलाल कुशवाहा, चित्रकूट में महेंद्र कोटार्य को जिला अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी मिली है।

इन्हें मिली महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी

मथुरा में राजू यादव, आगरा में राजकुमार गुप्ता, मुरादाबाद में गिरीश भंडुला,
गाजियाबाद में मयंक गोयल, नोएडा में महेश चौहान, लखनऊ में आनंद द्विवेदी, मेरठ में विवेक रस्तोगी, गोरखपुर में देवेश श्रीवास्तव और कानपुर महानगर उत्तर मे अनिल दीक्षित को कमान सौंपी गई है।

2027 के चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी

उत्तर प्रदेश में 2027 के फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस लिहाज से चुनाव में मुश्किल से 2 साल का वक्त बचा है। बीजेपी को अब अपनी नई टीम के साथ उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मैदान में जाना है।

‘महाराष्ट्र में BJP का शासन औरंगजेब के वक्त से भी बदतर’, संजय राउत का फडणवीस सरकार पर हमला

लोकसभा चुनाव में खराब रहा था बीजेपी का प्रदर्शन

80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 33 सीटों पर जीत मिली थी जबकि उसकी सहयोगी आरएलडी ने दो और अपना दल (सोनेलाल) ने एक सीट जीती थी। इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी ने 37 और कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा था कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में कमजोर हुई है लेकिन नवंबर के महीने में जब नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए तो एनडीए ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसमें से 6 सीटों पर बीजेपी जीती थी जबकि एक सीट पर आरएलडी का उम्मीदवार विजयी रहा था। 2 सीटों पर सपा जीती थी। इसके बाद फरवरी के महीने में हुई मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी बीजेपी को जीत मिली थी।

लोकसभा चुनाव 2024 और 2019 में उत्तर प्रदेश में किसे कितनी सीट मिली

राजनीतिक दल 2024 में मिली सीट 2019 में मिली सीट
बीजेपी 33 62
सपा 37 5
कांग्रेस 6 1
बीएसपी 0 10
रालोद 2
अपना दल (एस) 1 2
आजाद समाज पार्टी(कांशीराम) 1

बीजेपी ने उपचुनावों में जीत दर्ज कर यह स्पष्ट संकेत दिया है कि वह 2027 के विधानसभा चुनाव में भी पूरे दमखम के साथ योगी आदित्यनाथ के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी। उत्तर प्रदेश से अगर थोड़ा बाहर देखें तो बीजेपी ने हरियाणा, महाराष्ट्र और यहां तक कि दिल्ली में भी अपनी सरकार बनाई है। ऐसे में पार्टी के हौसले बुलंद दिखाई देते हैं।

‘डेमोग्राफी, NRC, विदेशों में हिंदुओं की सुरक्षा…’, क्लिक कर जानिए कितनी अहम है RSS की बैठक?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *