BJP vs Congress: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और दलितों के अपमान को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। बीजेपी नेता और आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे एक कुर्सी पर अलग बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सोनिया गांधी सोफे पर बैठे है। बीजेपी ने इसे दलितों का अपमान बताया है।
दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब बीजेपी को दलित विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि जब नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली राम मंदिर गए तो उसके बाद बीजेपी के पूर्व विधायक ने उस मंदिर को धुलवाया। कांग्रेस के इस पोस्ट को राहुल गांधी ने शेयर किया और लिखा कि बीजेपी की दलित विरोधी और मनुवादी सोच का एक और उदाहरण!
राहुल ने मनुस्मृति को लेकर बोला बीजेपी पर हमला
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी लगातार दलितों को अपमानित और संविधान पर आक्रमण करती आ रही है। इसलिए संविधान का सिर्फ सम्मान नहीं, उसकी सुरक्षा भी ज़रूरी है। राहुल गांधी ने लिखा कि मोदी जी, देश संविधान और उसके आदर्शों से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं जो बहुजनों को दूसरे दर्जे का नागरिक मानती है।
सामाजिक न्याय से लेकर जातीय आरक्षण तक, कांग्रेस ने बनाया BJP से लड़ने का रोडमैप
राहुल पर बोला अमित मालवीय ने हमला
ऐसे में राहुल गांधी के उस पोस्ट पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मल्लिकार्जुन खड़गे का कुर्सी पर बैठने वाला और राहुल सोनिया के सोफे पर बैठने वाला वीडियो शेयर किया। अमित मालवीय ने लिखा कि पहले खड़गे जी का सम्मान करना सीखो। वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनकी कुर्सी किनारे पर लगाने का क्या मतलब था? यह साफ़ दर्शाता है कि कांग्रेस दलित विरोधी है।
अमित मालवीय के अलावा बीजेपी अन्य नेता भी कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हैं। हालांकि इस मामले में कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी कोई बयान नहीं जारी किया गया है।