bjp attacked congress called anti dalit mallikarjun kharge rahul gandhi amit malviya
राज्य

bjp attacked congress called anti dalit mallikarjun kharge rahul gandhi amit malviya

Spread the love


BJP vs Congress: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और दलितों के अपमान को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। बीजेपी नेता और आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे एक कुर्सी पर अलग बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सोनिया गांधी सोफे पर बैठे है। बीजेपी ने इसे दलितों का अपमान बताया है।

दरअसल, यह विवाद तब शुरू हुआ जब बीजेपी को दलित विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि जब नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली राम मंदिर गए तो उसके बाद बीजेपी के पूर्व विधायक ने उस मंदिर को धुलवाया। कांग्रेस के इस पोस्ट को राहुल गांधी ने शेयर किया और लिखा कि बीजेपी की दलित विरोधी और मनुवादी सोच का एक और उदाहरण!

आज की बड़ी खबरें

राहुल ने मनुस्मृति को लेकर बोला बीजेपी पर हमला

राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी लगातार दलितों को अपमानित और संविधान पर आक्रमण करती आ रही है। इसलिए संविधान का सिर्फ सम्मान नहीं, उसकी सुरक्षा भी ज़रूरी है। राहुल गांधी ने लिखा कि मोदी जी, देश संविधान और उसके आदर्शों से चलेगा, मनुस्मृति से नहीं जो बहुजनों को दूसरे दर्जे का नागरिक मानती है।

सामाजिक न्याय से लेकर जातीय आरक्षण तक, कांग्रेस ने बनाया BJP से लड़ने का रोडमैप

राहुल गांधी ने क्यों उठाया ओबीसी का मुद्दा? पार्टी के लिए क्यों बताया जरूरी? मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी दिया बड़ा बयान

राहुल पर बोला अमित मालवीय ने हमला

ऐसे में राहुल गांधी के उस पोस्ट पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मल्लिकार्जुन खड़गे का कुर्सी पर बैठने वाला और राहुल सोनिया के सोफे पर बैठने वाला वीडियो शेयर किया। अमित मालवीय ने लिखा कि पहले खड़गे जी का सम्मान करना सीखो। वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनकी कुर्सी किनारे पर लगाने का क्या मतलब था? यह साफ़ दर्शाता है कि कांग्रेस दलित विरोधी है।

अमित मालवीय के अलावा बीजेपी अन्य नेता भी कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हैं। हालांकि इस मामले में कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी कोई बयान नहीं जारी किया गया है।





Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *