Today’s Trending Bollywood News LIVE Updates: सलमान खान स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए अभी सिर्फ 12 ही दिन हुए हैं और इतने में ही इसका दम निकलता जा रहा है। चलिए जानते हैं कि इस मूवी ने ‘जाट’ की रिलीज के बीच बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है। इसके अलावा ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सूरजमुखी पकड़े हुए नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने एक नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने फैंस और शुभचिंतकों को प्यार, प्रार्थना और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है।
वहीं, सुष्मिता सेन की एक्स भाभी टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह ऑनलाइन सूट बेचते हुए नजर आईं। इसके अलावा फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा फिर विवादों में हैं। उनके खिलाफ आंध्र प्रदेश में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है। मनोरंजन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर पढ़ें यहां।
Live Updates
Bollywood News LIVE: नितांशी गोयल ने छुए हेमा मालिनी के पैर
सोशल मीडिया पर ‘लापता लेडीज’ एक्ट्रेस नितांशी गोयल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अभिनेत्री अपनी रैंप वॉक रोककर दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी के पैर छूते हुए नजर आती हैं। इसके बाद उन्होंने सुष्मिता सेन से भी मुलाकात की। एक्ट्रेस का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और है कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
Bollywood News LIVE: मुसीबत में फंसे राम गोपाल वर्मा
बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। अब उनके खिलाफ आंध्र प्रदेश में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Bollywood News LIVE: ताहिरा कश्यप ने शेयर किया पोस्ट
कुछ दिनों पहले आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने शेयर किया था कि उन्हें फिर से ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। अब हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट कर अपडेट दिया कि वह घर वापस आ गई हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘सभी के प्यार और प्रार्थनाओं को एन्जॉय कर रही हूं, वे मैजिक हैं। धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद। घर वापस आ गई हूं और ठीक हो रही हूं। मैं आपमें से कुछ लोगों को जानती हूं, जो प्रार्थना कर रहे हैं और बहुत से ऐसे हैं जिन्हें मैं नहीं जानती, फिर भी मैं आपकी सारी अच्छाइयों को अनुग्रह के साथ स्वीकार करती हूं। इसी तरह, आपमें से कुछ लोग मुझे जानते हैं और कुछ शायद नहीं जानते, लेकिन मैं आप सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त करती हूं।”
Bollywood News LIVE: 12वें दिन 71 लाख हुई ‘सिकंदर’ की कमाई
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 12 दिन पूरे कर लिए हैं, लेकिन इन 12 दिनों में ही फिल्म का दम निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। गुरुवार को थिएटर्स में ‘जाट’ रिलीज हुई और सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म के बीच में सलमान की मूवी ने सिर्फ 71 लाख का बिजनेस किया।