bomb exploded at mosque in Maulana Abdul Aziz Mosque in South Waziristan Khyber Pakhtunkhwa pakistan
शिक्षा

bomb exploded at mosque in Maulana Abdul Aziz Mosque in South Waziristan Khyber Pakhtunkhwa pakistan

Spread the love


Pakistan Mosque Attack: पाकिस्तान में एक के बाद एक लगातार बम धमाके हो रहे हैं। शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान बम विस्फोट होने से एक मौलवी सहित चार नमाजी घायल हो गए। एक के बाद एक हो रही आतंकी वारदातों की वजह से पूरे पाकिस्तान में बीते दिनों सुरक्षा इंतजामों को सख्त कर दिया गया था लेकिन बावजूद इसके आतंकी हमले नहीं रुक रहे हैं।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादर ने कहा कि दक्षिण वजीरिस्तान की मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में यह इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) धमाका हुआ। इस धमाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के जिला प्रमुख मौलाना अब्दुल्ला नदीम सहित कई अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि घायलों की पहचान रहमानुल्लाह, मुल्ला नूर और शाह बेहरान के रूप में हुई है।

जिला पुलिस प्रवक्ता हबीब इस्लाम ने The Dawn को बताया कि अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। उन्होंने कहा कि मौलाना अब्दुल्ला को काफी समय से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं और करीब सात या आठ महीने पहले भी उन पर हमला भी हुआ था।

मस्जिद में लगाया था विस्फोटक

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोटक मस्जिद में ही एक जगह पर लगाया गया था। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर बचावकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को वाना के जिला अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा, ‘पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और सबूत इकट्ठा कर रही है। आगे की जांच जारी है।’

खैबर पख्तूनख्वा में इससे पहले भी शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान कई बार आतंकी हमले हो चुके हैं। याद दिलाना होगा कि 30 जनवरी, 2023 को पेशावर के पुलिस लाइंस क्षेत्र में एक मस्जिद के अंदर जोरदार विस्फोट हुआ था जिसमें 59 लोग मारे गए और 157 घायल हो गए थे।

चार खतरनाक आतंकी गुटों से जूझ रहा पाकिस्तान क्या बिखरने की कगार पर है?

पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा में दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे में हुए एक आत्मघाती विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-S) के नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी सहित छह लोगों की मौत हो गई थी और 15 लोग घायल हो गए थे।

आर्मी कैंटोनमेंट पर हुआ बड़ा आतंकी हमला

हाल ही में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था। इसमें कई मुसाफिरों सहित पाकिस्तानी फौज के कई जवान और आतंकियों की मौत हो गई थी। उससे ठीक पहले खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू में स्थित आर्मी कैंटोनमेंट पर बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इसमें 16 आतंकवादियों के अलावा पांच सैनिक और 13 नागरिक भी मारे गए थे। इस दौरान हुए आत्मघाती हमलों में 32 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

क्या है मजीद ब्रिगेड जिसने पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किया?

गुरुवार को आतंकवादियों ने जंडोला चेकपोस्ट पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसमें एक आत्मघाती हमलावर ने फ्रंटियर कोर के कैंप के पास एक गाड़ी में खुद को उड़ा दिया था। इसके बाद पाकिस्तान की फौज ने कहा था कि उसने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 10 आतंकवादियों को मार गिराया है।

क्लिक कर जानिए पूरे पाकिस्तान को क्या-क्या खिलाता है बलूचिस्तान? 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *