Bombay High Court will hear the PIL filed against Aditya Thackeray on February 19 sushant singh rajput case | सुशांत सिंह राजपूत केस: बॉम्बे हाईकोर्ट 19 फरवरी को आदित्य ठाकरे पर दायर PIL पर करेगा सुनवाई: दिशा सालियान केस पर भी लेगा अपडेट
मनोरंजन

Bombay High Court will hear the PIL filed against Aditya Thackeray on February 19 sushant singh rajput case | सुशांत सिंह राजपूत केस: बॉम्बे हाईकोर्ट 19 फरवरी को आदित्य ठाकरे पर दायर PIL पर करेगा सुनवाई: दिशा सालियान केस पर भी लेगा अपडेट

Spread the love


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान मर्डर केस में बॉम्बे हाई कोर्ट 19 फरवरी को सुनवाई करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सुनवाई एक जनहित याचिका (PIL) पर होगी, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी और सीबीआई जांच की मांग की गई है।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, याचिका में यह भी कहा है कि सीबीआई अपनी जांच के बारे में एक पूरी रिपोर्ट पेश करे। साथ ही जल्द से जल्द आदित्य ठाकरे के खिलाफ जांच शुरू की जाए।

शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने इस PIL में एक आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने कहा कि कोर्ट को कोई भी फैसला करने से पहले उनकी बात सुननी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह PIL सही नहीं है, क्योंकि इस मामले की जांच राज्य कर रहा है।

सितंबर 2023 में दायर की गई थी याचिका

सितंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट एंड हाई कोर्ट एंड लिटिगेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राशिद खान पठान ने इस मामले में याचिका दायर की थी, जिसके बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस एक्शन में आए थे।

चिमाजी पर लगे थे ठाकरे को बचाने के आरोप

फडणवीस ने एसआईटी (SIT) का गठन किया था, जिसमें पुलिस आयुक्त राजीव जैन, डीसीपी अजय बंसल और सीनियर पी.आई. चिमाजी आढाव शामिल थे। विधायक नितेश राणे ने इस टीम में सीनियर पी.आई. को शामिल करने पर आपत्ति जताई थी।

दूसरे, कार्यकर्ताओं ने भी चिमाजी की ईमानदारी पर सवाल उठाया था, क्योंकि उन्होंने दिशा सालियान की मौत के सीन पर बात नहीं की थी। इतना ही नहीं, चिमाजी ने पर्याप्त सबूत होने के बावजूद भी आज तक FIR दर्ज नहीं की थी। उन पर आरोप है कि वह आदित्य ठाकरे को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

दिश की मौत 8 जून और सुशांत की मौत 14 जून को हुई थी।

दिश की मौत 8 जून और सुशांत की मौत 14 जून को हुई थी।

दिशा की मौत के 6 दिन बाद हुई थी सुंशात की मौत

14 जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके फ्लैट के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। वहीं, इससे कुछ दिन पहले ही 8 जून को उनकी मैनेजर दिशा सालियान की मौत भी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी। दोनों ही मौत संदिग्ध थी, लेकिन आज तक इसपर कोई खुलासा नहीं हो पाया है।

मीडिया में जो रिपोर्ट्स आई थी उसके हिसाब से सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगा कि वो खुद भी ड्रग्स लेती थीं और सुशांत को भी देती थीं। इस मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया को आरोपी पाते हुए अरेस्ट भी किया। रिया और उनके भाई को इस दौरान एक महीने जेल भी रहना पड़ा था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *