Brahmi powder for hair growth and benefits in Hindi
स्वास्थ्य

Brahmi powder for hair growth and benefits in Hindi

Spread the love


Brahmi Powder For Hair: बाल झड़ने की समस्या अब सिर्फ कुछ ही लोगों तक सीमित नहीं रह गया है। आज के समय बदलती लाइफस्टाइल के कारण कम उम्र के लोगों का भी बाल झड़ने लगा है। महिला हो या पुरुष हर कोई बाल झड़ने की समस्या से परेशान है। दरअसल, बाल झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए आज के समय अधिकतर लोग केमिकल वाले शैम्पू का उपयोग करते हैं, जिससे हेयर फॉल रोकने के बजाय कई बार तो और भी झड़ने लगते हैं। हालांकि, इसको आयुर्वेदिक तरीके से ठीक किया जा सकता है।  

जी हां, आप ब्राह्मी के उपयोग कर आप अपने बालों को झड़ने से आसानी से बचा सकते हैं। ब्राह्मी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह सिर की त्वचा को शांत कर बालों के विकास को बढ़ाता है और बालों को घना करने के साथ-साथ उसको जड़ से मजबूत करता है।

बालों के लिए ब्राह्मी का उपयोग

बालों में लगाएं ब्राह्मी का तेल

बालों में आप ब्राह्मी के तेल का उपयोग कर सकते हैं। बालों में इसके तेल को लगाने से यह हेयर को स्वस्थ रखता है और उसको घना बनाता है। इसको लगाने से सिर पर ब्लड का फ्लो बेहतर हो जाता है, जिससे बालों को नेचुरली पोषण मिलता है। इसके उपयोग से बाल कम गिरते हैं।

ब्राह्मी हेयर मास्क

आप बालों में ब्राह्मी पाउडर का हेयर मास्क भी लगा सकते हैं। इसको बनाने के लिए आप ब्राह्मी पाउडर को सबसे पहले दो से तीन चम्मच  लें और इसको पानी में घोलकर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बालों में सही से लगाएं और करीब आधे घंटे रखने के बाद आप इसको  एक माइल्ड शैम्पू से धो लें। यह बालों को मजबूत करने के साथ-साथ स्कैल्प को भी स्वस्थ रखता है।

ब्राह्मी और नीम के पाउडर का मिश्रण

ब्राह्मी और नीम दोनों बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। बालों में नीम का उपयोग करने से डैंड्रफ और सिर की समस्या दूर होती है। आप इसको आसानी से उपयोग कर सकते हैं।  इसके लिए आ सबसे पहले  ब्राह्मी पाउडर और नीम पाउडर को एक समान में लें और इसको पानी में मिलाकर एक घोल को तैयार कर लें। अब इसको सिर और त्वचा पर लगाएं और आधे घंटे तक के लिए रहने दें। अब आप इसको शैम्पू से धो लें। आगे पढ़िए- बॉडी को डिटॉक्स करता है इस पेड़ का पत्ता, बस इस तरह कर लें उपयोग; तेजी से घटने लगेगा वजन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *