11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के ऑर्गेनाइजर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत मुंबई स्थित खार थाने, मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग से की गई है।
एडवोकेट आशीष राय ने अपनी शिकायत में शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। शिकायत पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पॉपुलर शो है, जो कि यूट्यूब पर स्ट्रीम होता है।
फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है- CM
इस पूरे मामले पर महाराष्ट्र के सीएम ने कहा- मुझे इसकी जानकारी मिली है हालांकि मैंने उसे देखा नहीं हैl मुझे पता चला है की भद्दे तरीके से शो को चलाया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत हैl फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है लेकिन हमारी फ्रीडम तब खत्म हो जाती है जब हम किसी और की फ्रीडम में एनक्रोच करते हैंl ये ठीक नहीं है l सबकी मर्यादाएं हैं, हमने अश्लीलता के भी नियम तय किए हैंl अगर उनको कोई पार करेगा तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगीl

दैनिक भास्कर से शिकायतकर्ता एडवोकेट आशीष बोले- अब जिम्मेदारी अधिकारियों की
- यह वीडियो ऑनलाइन पोर्टल्स पर अपलोड किया गया था, जहां महिलाओं को लेकर गलत बातें की गईं। इतना ही नहीं, इन बयानों के बाद वहां मौजूद लोग भी हंसते दिखे, जिससे यह साफ होता है कि उनकी मंशा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक नहीं थी।
- यह भी कहा जा रहा है कि इन वीडियो का मकसद सिर्फ पॉपुलैरिटी पाना था। महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां कर, ये लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं। यह सीधा-सीधा अपराध है।
- समाज या किसी भी वर्ग के खिलाफ गलत बयानबाजी करना भी कानूनी तौर पर गलत है। खासकर जब यह कंटेंट छोटे बच्चों तक भी पहुंच सकता है, क्योंकि यह वीडियो ऑनलाइन हर किसी को आसानी से मिल सकते हैं।
- आजकल सोशल मीडिया पर बड़े चेहरे ही इस तरह की चीजें कर रहे हैं, जिनके फॉलोअर्स में हमारे और आपके घर के बच्चे भी शामिल हैं। ऐसे में इसका सीधा असर लोगों पर पड़ता है। इसी वजह से यह शिकायत मुंबई पुलिस कमिश्नर, राष्ट्रीय महिला आयोग, महाराष्ट्र महिला आयोग और चाइल्ड कमीशन को भेजी गई है।
- पहले आईपीसी में इस तरह के मामलों पर सख्त धाराएं थीं, लेकिन अब नए BNS ( भारतीय न्याय संहिता) के तहत कार्रवाई होगी। इसके अलावा, IT एक्ट के तहत भी यह मामला दर्ज हो सकता है, क्योंकि यह डिजिटल माध्यम से हुआ है। अब यह पुलिस पर निर्भर करता है कि वे इस पर कौन-कौन सी धाराएं लगाते हैं।
- फिलहाल, जिन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है, उन्हें हमारी तरफ से कोई नोटिस नहीं भेजा गया है। हमारा काम शिकायत दर्ज कराना था, अब यह जिम्मेदार अथॉरिटीज के हाथ में है कि वे आगे क्या कदम उठाते हैं।

क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में शामिल हुए थे। ये शो अपने कंट्रोवर्शियल और बोल्ड कॉमेडी कंटेंट के लिए जाना जाता है। लेकिन इस बार शो में कुछ ऐसा हुआ जिससे सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए। शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से ऐसा आपत्तिजनक सवाल पूछे थे।
शो के हर एपिसोड पर औसतन व्यूज 2 करोड़
समय रैना का ये शो अपनी डार्क कॉमेडी की वजह से सुर्खियों में रहता है। यूट्यूब पर शो के हर एपिसोड पर औसतन व्यूज 20 मिलियन से ज्यादा है। समय और बलराज घई को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते हैं। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता है। कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिया जाता है। ये शो अपनी डार्क कॉमेडी, कंटेस्टेंट और जज की हरकतों की वजह से वायरल रहता है।
——————————————-
इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
समय रैना के ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर विवाद:शो की कंटेस्टेंट ने कहा था- अरुणाचल के लोग खाते हैं डॉग मीट, FIR दर्ज

स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना का कॉमेडी शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ कानूनी पचड़े में फंसते दिख रहा है। शो की एक कंटेस्टेंट के आपत्तिजनक कमेंट को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। ‘इंडिया गॉट लटेंट’ पॉपुलर शो है, जो कि यूट्यूब पर स्ट्रीम होता है। पूरी खबर पढ़ें-