Celebs including Alia Bhatt and Katrina Kaif apply these things on face before makeup
मनोरंजन

Celebs including Alia Bhatt and Katrina Kaif apply these things on face before makeup

Spread the love


Makeup Tips: मेकअप करना भी एक कला है। अक्सर मेकअप करते समय महिलाएं कुछ कॉमन गलतियां जरूर करती हैं। इससे उन्हें सेलेब्स की तरह परफेक्ट लुक नहीं मिलता है। लेकिन क्या आपको पता है बॉलीवुड सेलिब्रिटी आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले कुछ चीजों को जरूर अप्लाई करती हैं। इससे मेकअप करने के बाद उनके चेहरे पर अलग ही चमक नजर आती है। इसके साथ ही न तो उनका मेकअप काला पड़ता है और न ही ग्लो कम होता है। ये टिप्स फॉलो करके आप भी मेकअप के बाद भी चमकती त्वचा पा सकती हैं। क्योंकि किसी भी मेकअप को सेट करने के लिए चेहरे पर अच्छे बेस की जरूरत होती है। ऐसा करने से मेकअप लंबे समय तक चेहरे पर टिकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

सबसे पहले स्किन पर लगाएं बर्फ

हमेशा चेहरे पर मेकअप लगाने से पहले आपको चेहरे पर बर्फ से सिंकाई करनी चाहिए। आलिया और कटरिना भी ये स्टेप फॉलो करती हैं। उनके कई वीडियो में ऐसा करते हुए उन्हें नोटिस किया गया है। बर्फ लगाने से स्किन पर न केवल ग्लो आता है बल्कि इससे स्किन से ज्‍यादा ऑयल नहीं न‍िकलता है। इसके साथ ही मेकअप कई घंटों बाद भी काला नहीं पड़ता है। बर्फ लगाने से आंखों के नीचे काले घेरे और सूजन भी कम होती है।

मेकअप से पहले चेहरे को कैसे करें साफ?

मेकअप करने से पहले चेहरे को सही तरीके से साफ करना चाहिए। इसके लिए आप कोई भी क्लींजर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास क्लींजर नहीं है तो आप कच्‍चे दूध का भी यूज कर सकते हैं। इसे आप कॉटन की मदद से लगाएं। इसके बाद त्‍वचा को फेसवॉश से साफ करें। इसकी बजाए आप एलोवेरा से भी चेहरे को साफ कर सकते हैं। अगर आप चेहरा साफ नहीं करेंगे तो बाद में ये काला दिख सकता है।

होठों को ऐसे करें तैयार

ल‍िपस्‍ट‍िक मेकअप का बेहद अहम ह‍िस्‍सा होता है। अगर आप ल‍िपस्‍ट‍िक को लॉन्‍ग लॉस्‍ट‍िंग बनाना चाहती हैं तो मेकअप करने से पहले इसे भी तैयार करना चाहिए। इसके ल‍िए आप होठों को स्‍क्रब करना न भूलें। आप अपने टूथपेस्‍ट की मदद से भी होठों को स्‍क्रब कर सकते हैं। या चीनी और नींबू से तैयार स्‍क्रब को लगा सकती हैं। इसे हल्‍के हाथ से स्‍क्रब करें। इसके बाद ल‍िपबॉम अप्‍लाई करें। अब आपके होंठ ल‍िपस्‍ट‍िक लगाने के लिए तैयार हैं।

मेकअप से पहले फेस पर क्या लगाना चाहिए?

अच्छे मेकअप के लिए सही मेकअप बेस की जरूरत होती है। अच्‍छे बेस के ल‍िए स्किन को हाइड्रेट करना जरूरी होता है। इसके लिए आपको कोई भी अच्छा मॉइश्चराइजर इस्‍तेमाल करें। मेकअप के बाद अगर आपकी त्‍वचा ड्राई होती है, तो आपको ऑयल बेस्‍ड मॉइश्चराइजर का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *