{“_id”:”677ebcfd2069613a7e06449b”,”slug”:”father-and-five-sons-sentenced-to-ten-years-imprisonment-for-murdering-a-neighbour-2025-01-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chitrakoot: पड़ोसी की हत्या में पिता और पांच पुत्रों को दस साल कैद, छत पर गाली-गलौज के बाद चले थे फरसे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : ANI
विस्तार
पड़ोसियों में चले फरसे से एक व्यक्ति की मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या का दोष सिद्ध होने पर जिला जज ने पिता और उसके पांच बेटों को 10-10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा दूसरे पक्ष के के सात लोगों को तीन-तीन वर्ष की सजा सुनाई है।
Trending Videos
राजापुर थाने के सरधुवा गांव के कल्याणीपुरवा निवासी सोमदत्त ने 24 मई 2020 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 मई 2020 को रात वह अपने भाई गणेश के साथ घर में खाना खा रहा था। इस दौरान पड़ोस के बद्री निषाद ने अपने अपने पांच बेटों ननकौना, बुद्धि, बच्चू, बाबू और कलुवा के साथ छत पर चढ़कर उनको और पूरे गांव को गाली देने लगा। इस पर वह भाई गणेश और पत्नी नीलम के साथ छत पर गया और गाली देने का विरोध किया। इस पर बद्री निषाद ने अपने बेटों के साथ उन पर लाठी, डंडों और फरसे से हमला कर दिया। इससे उसके भाई गणेश के सिर पर गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। साथ ही उसकी पत्नी नीलम, भाई बुद्धराज व ओमप्रकाश भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना में मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए थे। दूसरे पक्ष की रानी देवी ने भी थाने में सोमदत्त, नंगा, पंचू, शंकर प्रसाद, राजा, खूनी व बुद्धराज निषाद के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। बुधवार को बचाव और अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद जिला जज विकास कुमार प्रथम ने गैर इरादतन हत्या के मामले में दोष सिद्ध होने पर बद्री निषाद व उसके पांचों बेटों ननकौना, बुद्धि, बच्चू,बाबू व कलुवा को 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। दूसरे पक्ष के सोमदत्त, नंगा, पंचू, शंकर प्रसाद, राजा, खूनी व बुद्धराज निषाद को मारपीट के मामले में दोष सिद्ध होने पर तीन-तीन वर्ष कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई है। इसमें भी आरोपी तीन सगे भाई हैं।
Spread the love 03:18 AM, 21-Dec-2024 Hathras News: हाथरस में 21 दिसंबर 2024 के कार्यक्रम हाथरस में 21 दिसंबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं… और पढ़ें 02:27 AM, 21-Dec-2024 Amroha News: हिल्टन स्कूल में हुआ खेल उत्सव का आयोजन शहर के हिल्टन कॉन्वेंट विद्यालय में खेल उत्सव […]
Spread the love {“_id”:”676ef947ee3798f65d0b3fd4″,”slug”:”the-second-accused-in-the-case-of-raping-a-student-was-also-sent-to-jail-mathura-news-c-369-1-mt11002-122805-2024-12-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”छात्रा से दरिंदगी: स्कूल जाते समय किया अपहरण, कैफे में लूटी आबरू; दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} छात्रा सांकेतिक – फोटो : अमर उजाला विस्तार मथुरा के थाना गोविंद नगर पुलिस ने छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी कैफे संचालक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे […]
Spread the love 12:30 AM, 22-Feb-2025 Saharanpur News: अहमदाबाद में पांवधोई और ढमोला नदी पर प्रेजेंटेशन देंगे नगरायुक्त Municipal commissioner will give presentation on Paandhoi and Dhamola rivers in Ahmedabad और पढ़ें 12:29 AM, 22-Feb-2025 Unnao News: वाहन की लाइट से चालक ने खोया नियंत्रण, कार पलटी, बालिका की मौत वाहन की लाइट से चालक […]