डिंपल कपाड़िया एक ऐसी हीरोइन हैं, जिन्होंने पहली फिल्म से ही दर्शकों के मन में एक अलग छाप छोड़ी थी। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ के साथ फिल्मों में डेब्यू किया था और इस फिल्म से उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म रिलीज होने से पहले ही उन्होंने राजेश खन्ना से शादी कर ली थी।
जी हां! डिंपल ने महज 16 साल की उम्र में अपने से 15 साल बड़े राजेश खन्ना से शादी कर ली थी। डिंपल कपाड़िया उस वक्त नाबालिग थीं, लेकिन राजेश खन्ना के प्यार में इस कदर दीवानी हो गईं कि उन्होंने शादी कर ली। इतना ही नहीं एक साल बाद डिंपल मां बन गईं। बेहद कम उम्र में डिंपल कपाड़िया ने ट्विंकल खन्ना और फिर रिंकी खन्ना को जन्म दिया और बेटियों की परवरिश के लिए उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया। जिस परिवार के लिए उन्होंने एक्टिंग छोड़ी थी वो ज्यादा दिन साथ नहीं रह सका। साल 1982 में डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना से अलग हो गईं।
हालांकि दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया, लेकिन साथ भी नहीं रहे। साल 1982 में राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल कपाड़िया फिल्मों में लौट आईं और फिर वह ऋषि कपूर और कमल हासन के साथ फिल्म ‘सागर’ में नजर आईं। उनकी पहली फिल्म ‘बॉबी’ और दूसरी ‘सागर’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला।
राजेश खन्ना से अलग रहने के कारण डिंपल कपाड़िया के बारे में तरह-तरह की बातें होती रहीं। उनका नाम सनी देओल के साथ भी जोड़ा गया था, दोनों को कई बार एक साथ देखा गया, लेकिन इन एक्टर्स ने इसे लेकर कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया। राजेश खन्ना का साल 2012 में निधन हो गया था। राजेश खन्ना को लेकर भी कई बातें की जाती थी। जिनके बारे में एक इंटरव्यू के दौरान डिंपल कपाड़िया ने सफाई दी थी।
अलग होकर भी क्यों नहीं लिया तलाक?
डिंपल कपाड़िया ने कहा था कि राजेश खन्ना को गलत समझा जाता था, लेकिन वह एक शानदार व्यक्ति हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में उनसे शादी की थी और उस उम्र में समझ बहुत कम थी। दोनों 9 साल तक साथ रहे और साथ में कई चीजें देखी। डिंपल ने कहा था, “हम भले ही कुछ ही साल बाद अलग हो गए हों, लेकिन हमने तलाक नहीं लिया। अलग होने के बाद भी काकाजी के लिए मेरी नजरों में इज्जत कभी कम नहीं हुई। हमारे बीच मनमुटाव हुए लेकिन कभी तलाक की नौबत नहीं आई। हमने अलग रहने के बाद साथ में वापस आने पर भी कई बार चर्चा की।”