Comedian beaten up for making fun of Veer Pahadia | वीर पहाड़िया का मजाक उड़ाने पर कॉमेडियन की पिटाई: फैंस ने प्रणीत मोरे को पीटा और धमकाया, एक्टर ने मांगी माफी
मनोरंजन

Comedian beaten up for making fun of Veer Pahadia | वीर पहाड़िया का मजाक उड़ाने पर कॉमेडियन की पिटाई: फैंस ने प्रणीत मोरे को पीटा और धमकाया, एक्टर ने मांगी माफी

Spread the love


5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

‘स्काई फोर्स’ एक्टर वीर पहाड़िया ने कॉमेडियन प्रणीत मोरे से पब्लिकली माफी मांगी है। एक्टर के कुछ फैंस ने स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणीत मोरे पर उनका मजाक बनाने के लिए हमला किया था।

क्या है पूरा मामला?

स्टैंड अप कॉमेडियन प्रणीत की टीम ने पूरे घटना की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है। पोस्ट के मुताबिक, 2 फरवरी को प्रणीत सोलापुर के एक कॉमेडी क्लब में परफॉर्म कर रहे थे। वहां पर अपने स्टैंड अप के दौरान उन्होंने वीर पहाड़िया पर कुछ चुटकुले बोले। शो खत्म होने के बाद वो अपने फैंस से मिलने और सेल्फी लेने के लिए रुके थे। तभी 10-12 लोगों के एक ग्रुप ने उन पर हमला किया और मारपीट की। मारपीट करने वाले ग्रुप का लीडर तनवीर शेख नाम का शख्स था। वो और उसके गैंग ने मारपीट के दौरान ये भी बताया कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं। ग्रुप में शामिल एक शख्स ने प्रणीत को धमकाते हुए कहा कि ‘अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पर जोक मार के दिखा’

वीर पहाड़िया ने फिल्म 'स्काई फोर्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

वीर पहाड़िया ने फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

पुलिस से भी नहीं मिली मदद

प्रणीत की टीम ने पोस्ट में इस बात का भी जिक्र किया है कि वहां पर कोई सिक्योरिटी नहीं थी। घटना वाली जगह पर सीसीटीवी कैमरा था लेकिन उन्हें वो फुटेज नहीं दिया गया। टीम का आरोप ये भी है कि उन्हें पुलिस से भी कोई मदद नहीं मिली। बाद में उनकी टीम ने मुंबई पुलिस से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और तुरंत एक्शन लेने की मांग की है।

एक्टर ने कहा इसमें उनका हाथ नहीं

मामला सामने आने के बाद वीर पहाड़िया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर सफाई दी है और प्रणीत से माफी मांगी है। एक्टर लिखते हैं- ‘प्रणीत मोरे के साथ जो कुछ हुआ, उसे सुनकर मैं काफी दुखी और हैरान हूं। मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि इस घटना में मेरा कोई हाथ नहीं है। मैं किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ हूं और मैंने ट्रोलिंग को हमेशा मजाक में लिया है। मैं प्रणीत और उनके फैंस से माफी मांगता हूं। कोई भी ये डिजर्व नहीं करता है। इस घटना के पीछे जिसका भी हाथ है, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए।’

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *