Delhi Metro Timing on Holi 2025: होली देश भर में 14 मार्च को मनाई जाएगी। दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग मेट्रो का प्रयोग सबसे अधिक करते हैं। रोजाना दिल्ली मेट्रो से 50 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं। केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि देश के कई महानगरों में मेट्रो संचालित होती है। हालांकि खास मौके पर मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया जाता है।
मेट्रो की टाइमिंग में किया गया बदलाव
इस बार भी दिल्ली में होली के मौके पर मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। आमतौर पर दिल्ली मेट्रो सुबह 5 बजे शुरू होती है और रात 12 बजे तक चलती है। लेकिन होली के दिन मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव देखने को मिलेगा। होली के दिन दिल्ली मेट्रो दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी और रात 10:30 बजे तक चलेगी। यह बदलाव केवल 14 मार्च के लिए ही है। उसके बाद से मेट्रो फिर से अपने निर्धारित समय से शुरू हो जाएगी।
केवल दिल्ली-एनसीआर में नहीं बल्कि मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ, कानपुर, आगरा में भी मेट्रो की टाइमिंग बदलाव किया गया है। इन सभी महानगरों में होली के दिन मेट्रो दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी और रात 10:30 तक चलेगी। यह बदलाव केवल होली के दिन के लिए है।
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की टाइमिंग जानें
सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में यात्रा करने वाले ही नहीं, बल्कि एयरपोर्ट जाने वाले लोग भी इस पर ध्यान दे सकते हैं। दरअसल कई यात्री एयरपोर्ट जाने के लिए दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आईजीआई एयरपोर्ट तक जाने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो दोपहर 2:30 बजे से ही शुरू होगी।
गोल्डन लाइन का काम जारी
बता दें कि दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन का काम भी चल रहा है। गोल्डन लाइन एरोसिटी को तुगलकाबाद से जोड़गी। इसकी दूरी 19.34 किलोमीटर होगी।तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर पर वसंत कुंज स्टेशन के बीच 1550 मीटर लंबी अंडरग्राउंड सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया गया। बता दें कि दिल्ली मेट्रो की गोल्डन लाइन से दिल्ली के लाखों लोगों पर सीधा असर पड़ेगा। गुरुग्राम, तुगलकाबाद, संगम विहार, साकेत, एयरोसिटी और वसंत कुंज जैसे इलाकों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए यात्रा हो जाएगी।