Dhurandar 2 title will be dhurandar the revenge, teaser got A certificate from censor board
मनोरंजन

Dhurandar 2 title will be dhurandar the revenge, teaser got A certificate from censor board

Spread the love


24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

धुरंधर फैंस के लिए खुशखबरी है, क्योंकि फिल्म के दूसरे पार्ट का टीजर जल्द ही रिलीज किया जाने वाला है। इसी के साथ फिल्म के पार्ट-2 के सीक्वल का टाइटल भी कन्फर्म हो गया है।

19 जनवरी यानी सोमवार को फिल्म धुरंधर-2 का टीजर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के पास भेजा गया था। ये टीजर 1 मिनट से लंबा है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, धुरंधर पार्ट- 2 का टाइटल धुरंधर द रिवेंज होने वाला है।

सेंसर बोर्ड ने फिल्म का टीजर देखने के बाद इसे पास करते हुए ‘A’ (एडल्ट ओनली) सर्टिफिकेट दिया है। इससे पहले धुरंधर पार्ट-1 को हिंसक सीन होने के चलते ए सर्टिफिकेट ही दिया गया था। इसके बावजूद फिल्म जबरदस्त कमाई करते हुए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ए सर्टिफिकेट वाली फिल्म बन चुकी है।

बॉर्डर 2 के साथ थिएटर में रिलीज होगा धुरंधर 2 का टीजर

सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2, 23 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के रिलीज होते ही इसके साथ ही धुरंधर 2 का टीजर भी दिखाया जाए। इसके कुछ समय बाद टीजर डिजिटल प्लेटफॉर्म में रिलीज होगा। ये भी बता दें कि धुरंधर का पार्ट-1 अब भी सिनेमाघरों में है।

19 मार्च को यश की फिल्म से होगा धुरंधर 2 का क्लैश

धुरंधरः द रिवेंज 19 मार्च को रिलीज होने वाली है। इसका बॉक्स ऑफिस क्लैश केजीएफ स्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म टॉक्सिक से होने वाला है। टॉक्सिक का टीजर जारी किया जा चुका है, जिसे काफी पसंद किया गया है। हालांकि बोल्ड सीन के चलते टीजर विवादों में भी है।

भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है धुरंधर

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है, जिसने सिर्फ भारत में 879.75 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसके अलावा फिल्म वर्ल्डवाइड दंगल (1963 करोड़) से बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1328.23 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *