did ibrahim ali khan threatened pakistani critic actor chat screenshot viral on social media
शिक्षा

did ibrahim ali khan threatened pakistani critic actor chat screenshot viral on social media

Spread the love


जान्हवी कपूर, सारा अली खान समेत कई स्टारकिड्स की तरह अब सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान भी इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं। उनकी डेब्यू मूवी ‘नादानियां’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस मूवी में उनके साथ एक्ट्रेस खुशी कपूर दिखाई दी। फिल्म को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया और दोनों स्टार्स की एक्टिंग को भी काफी ट्रोल किया गया। कुछ लोगों ने कहा कि पहली मूवी में ही इब्राहिम फ्लॉप हैं, तो कुछ ने कहा कि वह अपने पापा की तरह अच्छी एक्टिंग बिल्कुल नहीं कर सकते है।

सिर्फ इतना ही नहीं, खुद को मूवी क्रिटिक बताने वाले तमूर इकबाल नाम के एक पाकिस्तानी शख्स ने भी इब्राहिम की फिल्म की इंस्टा स्टोरी पर आलोचना की। शख्स ने अपनी पोस्ट में एक्टर की एक्टिंग के अलावा उनकी लंबी नाक का भी मजाक उड़ाया था। हालांकि, हैरानी तब हुई जब इब्राहिम अली खान ने इस शख्स को मैसेज किया और लताड़ लगाई। अब इनकी चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

YRKKH: ‘मेरी बंदी छोड़कर भाग गई’, ये रिश्ता क्या कहलाता है के अभीर ने सुनाया दुखड़ा, कहा: मुझे चुल्लू भर पानी में डूब मरना है…

इब्राहिम ने दी पाकिस्तानी मूवी क्रिटिक को धमकी?

तमूर इकबाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने अपने इंस्टा के वेरिफाइड अकाउंट से जो शानदार प्रतिक्रिया दी। यह तब हुआ जब मैंने उनकी पहली फिल्म नादानियां का मजाक उड़ाया था। इसके साथ ही उन्होंने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसके मुताबिक इब्राहिम ने लिखा कि तमूर लगभग तैमूर जैसा… तुम्हें मेरे भाई का नाम मिला, लेकिन क्या नहीं मिला वो मालूम है? उसका चेहरा।

इसके आगे उन्होंने लिखा कि तुम बदसूरत कूड़ा-कचरा हो, क्योंकि तुम अपने शब्दों को खुद तक सीमित नहीं रख सकते, लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वो तुम्हारी तरह रेलिवेंट नहीं है। बदसूरत, बकवास, मुझे तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए बुरा लग रहा है। अगर मैं कभी तुम्हें सड़क पर देखूंगा, तो यकीन मानो और भी बदसूरत बनाकर छोड़ूंगा। तुम चलता फिरता कचरा हो।

इसके बाद तमूर ने इब्राहिम के मैसेज का जवाब देते हुए लिखा कि हाहाहाहाहा ये हुई न बात। मैं इस आदमी को फिल्मों में देखना चाहूंगा न कि किसी नकली कॉर्नेटो क्रिंज इंसान को, लेकिन हां मेरा नाक को लेकर किया गया कमेंट खराब था। मैं आपके पापा का बहुत बड़ा फैन हूं, उन्हें निराश मत करना। इसके साथ ही उस शख्स ने इंस्टाग्राम पर भी एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने यह दावा किया कि इब्राहिम ने उन्हें इंस्टा पर ब्लॉक कर दिया है।

अनंत-राधिका की शादी में अंबानी परिवार ने अप्रूव किए थे किम कादर्शियन के कपड़े, हॉलीवुड स्टार ने मनीष मल्होत्रा से पूछा था ये सवाल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *