diljit dosanjh on trolls for writing different spelling of Punjab said i love bharat | पंजाब की स्पेलिंग विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने दी सफाई: बोले- हर बात पर विवाद होता है, कितनी बार साबित करूं मुझे देश से प्यार है
मनोरंजन

diljit dosanjh on trolls for writing different spelling of Punjab said i love bharat | पंजाब की स्पेलिंग विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने दी सफाई: बोले- हर बात पर विवाद होता है, कितनी बार साबित करूं मुझे देश से प्यार है

Spread the love


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने म्यूजिकल टूर दिल-लुमिनाटी को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच वह अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, दिलजीत ने अपने हालिया पोस्ट में पंजाब की स्पेलिंग ‘PANJAB’ लिख दी थी, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। इस पर अब उन्होंने सफाई दी और कहा कितनी बार साबित करना पड़ेगा कि मैं भारत से प्यार करता हूं।

दरअसल, दिलजीत दोसांझ का चंडीगढ़ में एक कॉन्सर्ट होने वाला था, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। लेकिन इस दौरान उन्होंने पंजाब की स्पेलिंग ‘PANJAB’ लिख दी, जिसके बाद विवाद छिड़ गया था। इस पर अब सिंगर ने सफाई देते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘अगर किसी एक ट्वीट में पंजाब के साथ झंडा लगाना रह गया तो साजिश। बेंगलुरु इवेंट के एक ट्वीट में मेंशन करना रह गया था तो विवाद छिड़ा। अगर पंजाब को ‘Panjab’ लिखा तो साजिश। पंजाब को चाहे ‘Punjab’ लिखें या ‘Panjab’, पंजाब तो हमेशा पंजाब ही रहेगा।’

दिलजीत ने अपने ट्वीट में पंजाब का मतलब भी बताया और साथ ही कहा ‘मैं तो भविष्य में भी पंजाबी में पंजाब लिखूंगा, तुम नहीं हटोगे मुझे पता है। लगे रहो.. अब कितनी बार साबित करना होगा कि हमें भारत से प्यार है। कोई नई बात करो यार, या फिर तुम्हें टास्क ही यही मिला है?’

दिलजीत के इस पोस्ट पर कई फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं। उन्होंने लिखा कि सिंगर को ट्रोलर्स को जवाब देने की जरूरत नहीं है। जबकि इसपर रिएक्टर करते हुए दिलजीत ने कहा, कोई परेशानी नहीं है। वरना ये लोग बार-बार ट्वीट करके झूठे दावों को सच में साबित कर देंगे। इस वजह से काउंडर करना बेहद जरूरी है।

जानें कैसे शुरू हुआ था विवाद बता दें, सिंगर के पोस्ट पर विवाद तब छिड़ा जब सिंगर गुरु रंधावा ने भी एक पोस्ट किया और उन्होंने पंजाब की स्पेलिंग ‘PUNJAB’ लिखी, साथ ही भारत के राष्ट्रध्वज वाला इमोजी भी लगाया था।

इसके अलावा गुरु रंधावा ने अपनी अगली पोस्ट में लोगों से एक साथ होने और देश का समर्थन करने की भी अपील की थी। उन्होंने लिखा था, ‘मेरी मिट्टी, मेरा देश दुनिया का बेस्ट देश है।

हालांकि, गुरु रंधावा ने अपनी इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन लोगों का मानना है कि इस पोस्ट के जरिए उन्होंने दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है।

बता दें, 1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था, उस दौरान पंजाब के भी दो हिस्से हुए थे। पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब की स्पेलिंग इंग्लिश में ‘PANJAB’ लिखी जाती है, जबकि भारत में इसे ‘PUNJAB’ लिखते हैं।

————-

इससे जुड़ी खबर पढ़ें..

भारत में अब परफॉर्म नहीं करेंगे दिलजीत दोसांझ:बोले- कॉन्सर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक नहीं, जब तक प्रशासन उचित व्यवस्था नहीं करता, शो नहीं करूंगा

सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने म्यूजिकल टूर दिल-लुमिनाटी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने चंडीगढ़ में परफॉर्म किया। शो के दौरान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि भारत में अब परफॉर्म नहीं करेंगे। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *