director ram gopal varma said the film aag flopped because of me | फिल्म ‘आग’ मेरे कारण फ्लॉप हुई- डायरेक्टर राम गोपाल: बोले- अमिताभ बच्चन से माफी मांगना चाहता हूं, रिलीज से पहले पता था फिल्म नहीं चलेगी
मनोरंजन

director ram gopal varma said the film aag flopped because of me | फिल्म ‘आग’ मेरे कारण फ्लॉप हुई- डायरेक्टर राम गोपाल: बोले- अमिताभ बच्चन से माफी मांगना चाहता हूं, रिलीज से पहले पता था फिल्म नहीं चलेगी

Spread the love


53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में एक इमोशनल नोट शेयर किया है। डायरेक्टर ने फिल्म सत्या के सिनेमाघरों में री-रिलीज होने के बाद ये नोट शेयर किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- मैं काफी दुखी हूं कि मैं अपनी सक्सेस को बरकरार नहीं रख पाया।

मैं अमिताभ बच्चन से माफी मांगना चाहता हूं- डायरेक्टर

डायरेक्टर राम गोपाल ने इस नोट में अमिताभ बच्चन के साथ अपने प्रोफेशनल रिश्ते को लेकर भी लिखा है। उन्होंने लिखा- मैं अमिताभ बच्चन से माफी मांगना चाहता हूं, क्योंकि फिल्म ‘रामगोपाल वर्मा की आग’ के बॉक्स ऑफिस पर हिट न होने के लिए मैं खुद को दोषी मानता हूं। यह फिल्म बस मजाक बन कर रह गई जिसके कारण अमिताभ की इमेज को भी काफी इफेक्ट हुआ था।

फिल्म 'राम गोपाल वर्मा की आग' साल 1975 में रिलीज हुई थी।

फिल्म ‘राम गोपाल वर्मा की आग’ साल 1975 में रिलीज हुई थी।

रिलीज से पहले ही लगा था फिल्म फ्लॉप होगी- राम गोपाल

गलाटा प्लस के साथ बातचीत में डायरेक्टर ने फिल्म राम गोपाल वर्मा की आग को लेकर चर्चा करते हुए कहा- मुझे फिल्म की रिलीज से दो महीने पहले ही फील हो गया था कि फिल्म गलत डायरेक्शन में जा रही है। लेकिन तब तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी। उस समय मुझे ये लगा था कि मैंने फिल्म सरकार से ज्यादा फिल्म आग के लिए मेहनत की है।

फिल्म में अमिताभ बच्चन ने खलनायक का रोल निभाया था।

फिल्म में अमिताभ बच्चन ने खलनायक का रोल निभाया था।

अमिताभ को मुझ पर भरोसा था- डायरेक्टर

डायरेक्टर ने फिल्म के किस्से को याद करते हुए कहा- जब मेरे दिमाग में फिल्म का आइडिया आया तो मैंने इस पर टीम के साथ चर्चा की। टीम ने फिल्म में अमिताभ बच्चन को एक खलनायक के रोल में दिखाने का सुझाव दिया था। इस रोल को लेकर जब अमिताभ से बात हुई तो वो भी काफी खुश हुए थे। एक्टर ने स्क्रिप्ट सुनते ही हां कर दिया था। वह इस रोल को निभाने के लिए इसलिए भी मान गए थे क्योंकि उनको मुझ पर भरोसा था। उन्होंने इससे पहले मेरे साथ फिल्म सरकार में काम किया था। ऐसे में उन्हें लगा मैं जो कह रहा हूं सोच समझकर ही कह रहा हूं।

डायरेक्टर राम गोपाल और अमिताभ ने कई फिल्मों में साथ काम किया है।

डायरेक्टर राम गोपाल और अमिताभ ने कई फिल्मों में साथ काम किया है।

मेरे कारण फिल्म फ्लॉप हुई- डायरेक्टर

डायरेक्टर ने आगे कहा- जब मैं फिल्म शूट कर रहा था तो मैंने शॉट-टू-शॉट शोले फिल्म का कॉपी तो कर लिया लेकिन उसमें कोई इमोशन नहीं डाला। इसलिए फिल्म नहीं चली और फिल्म का मजाक बना। मेरे कारण फिल्म फ्लॉप हो गई, जिसने मुझ पर भरोसा किया था उसका भरोसा टूट गया। इस कारण मैं बहुत रोया था। अमिताभ बच्चन ने मेरे साथ आंख बंद करके काम इसीलिए किया क्योंकि वो पहले भी मेरे साथ काम कर चुके थे।

अमिताभ अब भी मेरी मेरी काफी रिस्पेक्ट करते हैं- डायरेक्टर

डायरेक्टर ने अपने और अमिताभ के रिश्ते को लेकर कहा- ‘अमिताभ बच्चन अक्सर कहते हैं कि चाहे कुछ भी हो, मैं हमेशा रामू के साथ काम करूंगा क्योंकि वो मुझमें काम के प्रति सीरियसनेस देखते हैं। जब कोई फिल्म फ्लॉप होती है, तो लोग सोचते हैं कि डायरेक्टर ने अच्छा काम नहीं किया होगा। लेकिन अमिताभ बच्चन मेरे साथ सेट पर थे और उन्होंने मुझे काम करते हुए देखा है इसलिए वो मेरे बारे में ऐसा नहीं सोचते। यहीं कारण है कि वो फिल्म डायरेक्टर के तौर पर मेरी काफी रिस्पेक्ट करते हैं।’

डायरेक्टर राम गोपाल और अमिताभ ने कई फिल्मों में साथ काम किया

बता दें, राम गोपाल वर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। लेकिन उनके करियर का बुरा दौर ‘रामगोपाल वर्मा की आग’ से शुरू हुआ था। यह फिल्म साल 1975 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म शोले का रीमेक थी। डायरेक्टर राम गोपाल और अमिताभ बच्चन ने सरकार और राम गोपाल वर्मा की आग के अलावा निशब्द, सरकार राज, रण, सरकार 3 जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *