Donkey fame Vikram Kochar brings a film on network marketing | नेटवर्क मार्केटिंग पर फिल्म लेकर आए डंकी फेम विक्रम कोचर: कहा- पहली बार लीड रोल कर रहा हूं; एक्ट्रेस विंध्या बोलीं- फिल्म करके थ्रिल हुआ
मनोरंजन

Donkey fame Vikram Kochar brings a film on network marketing | नेटवर्क मार्केटिंग पर फिल्म लेकर आए डंकी फेम विक्रम कोचर: कहा- पहली बार लीड रोल कर रहा हूं; एक्ट्रेस विंध्या बोलीं- फिल्म करके थ्रिल हुआ

Spread the love


चंडीगढ़11 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

फिल्म ‘द नेटवर्कर’ एमएलएम के जाल में फंसे लोगों की गहराई और जटिलता के बारे में हैं। इस फिल्म का पोस्टर 9 फरवरी को चंडीगढ़ में लॉन्च हुआ है। इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट विक्रम कोचर और विंध्या तिवारी ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। शाहरुख खान की ‘डंकी’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर विक्रम कोचर इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे। विंध्या तिवारी ने बताया कि पहली बार ऐसे सब्जेक्ट में काम कर रही हैं, जिसे करके उन्हें थ्रिल महसूस हुआ है। बातचीत के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट ने और क्या कहा, पढ़िए बातचीत के प्रमुख अंश में ..

फिल्म ‘द नेटवर्कर’ का पोस्टर 9 फरवरी को चंडीगढ़ में लॉन्च हुआ।

फिल्म ‘द नेटवर्कर’ का पोस्टर 9 फरवरी को चंडीगढ़ में लॉन्च हुआ।

सवाल- विक्रम, आपको इस फिल्म से पहले कई तरह के किरदार में देख चुके हैं। इस फिल्म का किरदार आपके लिए कितना चुनौतीपूर्ण रहा है?

जवाब- फिल्म ‘द नेटवर्कर’ का किरदार मेरे लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा है। इस फिल्म की स्टोरी मेरे ही किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। अब तक मैंने सेकेंडरी रोल निभाए हैं। उस दौरान मैं समझ चुका था कि सेंट्रल कैरेक्टर को कितनी संजीदगी से निभाना है। मैंने इस फिल्म में यही कोशिश की है कि किरदार में सहजता दिखे।

सवाल- विंध्या, फिल्म में आपके के किरदार को कितना अलग देख पाएंगे?

जवाब- फिल्म का सब्जेक्ट ही अपने आप में सबसे अलग है। ऐसे सब्जेक्ट में जब काम करने का मौका मिलता है तो थ्रिल जैसा महसूस होता है। यह ऐसे स्कैम की कहानी है जो आजकल बहुत ही कॉमन है। मैं इस फिल्म में ऐसी बीवी की भूमिका निभा रही हूं जो अपने पति को बहुत प्यार करती है। आजकल तलाक की बहुत सारी घटनाएं हो रही हैं। पति-पत्नी एक दूसरे को नहीं समझ पा रहे हैं, जबकि कितनी भी विषम परिस्थिति हो एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। पति-पत्नी को आपस में समस्या को समझकर उसका समाधान निकालना चाहिए।

फिल्म ‘द नेटवर्कर’ में पति-पत्नी की भूमिका में विक्रम कोचर और विंध्या तिवारी।

फिल्म ‘द नेटवर्कर’ में पति-पत्नी की भूमिका में विक्रम कोचर और विंध्या तिवारी।

सवाल- इस तरह के इंटेन्स किरदार निभाने का प्रोसेस क्या होता है?

जवाब- मैंने कभी एक्टिंग नहीं सीखी है। इसलिए मुझे प्रोसेस नहीं पता है। मैं बनारस की रहने वाली हूं। कैमरा ऑन होते ही कुछ मैजिक होता है। मुझे खुद नहीं पता कि क्या करने वाली हूं। लोग उसे देखकर तारीफ करते हैं। एक्टिंग करते-करते कई साल हो गए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अभी-अभी आई हूं। अभी बहुत कुछ सीखना और अच्छे काम करना है।

सवाल- विक्रम, इस फिल्म का किरदार आपके निजी जीवन से कितना मेल खाता है और क्या असमानताएं हैं?

जवाब- बहुत ही असमानताएं हैं, क्योंकि फिल्म में जो किरदार निभा रहा हूं। वह पैसों के पीछे बहुत भागता है। मैं अपने निजी जीवन में पैसों के पीछे नहीं भागता हूं। मेरे लिए पैसा सिर्फ उतना ही महत्वपूर्ण है, जितने से मैं अपनी जरूरत की चीजों को खरीद सकता हूं।

सवाल- विंध्या, आप फिल्म, टीवी और ओटीटी पर काम कर चुकी हैं, सबसे ज्यादा मजा किसमें आता है?

जवाब- मैं बहुत ही साधारण फैमिली से हूं। मैं डांस भी करती थी तो दादा जी को बहुत दिक्कत होती थी। डॉक्टर और इंजीनियर के अलावा तीसरा ऑप्शन देते ही नहीं है। मुझे तो एक्टिंग प्रोफेशन के बारे में नहीं पता था कि इसमें पैसे भी मिलते हैं। मुंबई आई यहां काम और पैसे मिलने लगा तब समझ में आया कि एक्टिंग प्रोफेशन से सीरियसली पैसे भी कमाए जा सकते हैं। टीवी, फिल्म और ओटीटी पर मैंने काम करने बहुत ही एन्जॉय किया है।

सवाल- विक्रम, नेटवर्किंग की दुनिया का आपकी पर्सनल लाइफ में कैसा अनुभव रहा है?

जवाब- नेटवर्किंग की दुनिया से मैं बहुत सतर्क रहता हूं। मेरे भाई बैंकर हैं। अगर मुझे किसी स्कीम में इन्वेस्ट करना है तो उनसे सलाह लेता हूं। गवर्नमेंट सेक्टर में ही इन्वेस्ट करता हूं। इस फिल्म में काम करके मैं नेटवर्किंग मार्केटिंग की दुनिया से रूबरू हुआ हूं कि असल में यह होता क्या है।

सवाल- विंध्या, इस फिल्म की सबसे खूबसूरत जर्नी और चैलेंज क्या रहा?

जवाब- हर प्रोजेक्ट अपने आप में एक चैलेंज होता है। हर फिल्म की शूटिंग के दौरान टीम के साथ नए लोग होते हैं। विक्रम के साथ मैंने पहले भी काम किया है। हमने लाइफ में बहुत मेहनत की है। हम लोग लखनऊ में शूटिंग कर रहे थे, वहां का माहौल बहुत नवाबी रहता था। सेट पर खाना बहुत अच्छा आता था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *