Elon musk Starlink Services Granted Temporary NOC to operate in Pakistan
जीवन शैली/फैशन लाइफस्टाइल

Elon musk Starlink Services Granted Temporary NOC to operate in Pakistan

Spread the love


Starlink Pakistan: ​लगातार आतंकी हमलों से जूझ रहे पाकिस्तान के लोगों के लिए इस मुश्किल वक्त में भी एक अच्छी खबर सामने आई है। खबर यह है कि अब वहां के लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा। पाकिस्तान की सरकार ने सैटेलाइट के जरिये इंटरनेट देने वाली कंपनी स्टारलिंक को No Objection Certificate (NOC) जारी कर दिया है।

पाकिस्तानी वेबसाइट DAWN के मुताबिक, सरकार के आईटी मंत्रालय ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है। स्टारलिंक कंपनी के मालिक एलन मस्क हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X के ओनर भी हैं।

एलन मस्क ने इस साल जनवरी में कहा था कि स्टारलिंक ने पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए अप्लाई किया है और वह सरकार से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब पाकिस्तान ने स्टारलिंक को इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने के लिए अस्थायी NOC जारी कर दी है।

पाकिस्तान का शख्स मुंबई आया, वड़ा-पाव खाया और उड़कर दूसरे देश चला गया

आईटी के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की कोशिश

मुल्क की आईटी मंत्री शाज़ा फातिमा ने कहा ‘स्टारलिंक को सभी सुरक्षा और नियामक एजेंसियों की सहमति से अस्थायी एनओसी जारी की गयी है।’ उन्होंने कहा कि स्टारलिंक के पाकिस्तान में आने से सैटेलाइट इंटरनेट सेवाओं की शुरुआत हो जाएगी। शाज़ा फातिमा ने कहा कि स्टारलिंक को रजिस्टर करना पाकिस्तान की इंटरनेट सेवाओं और आईटी बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व में देश डिजिटल विकास की ओर बढ़ रहा है।

फातिमा ने कहा कि शहबाज शरीफ ने निर्देश दिया था कि पाकिस्तान में इंटरनेट सिस्टम को सुधारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सैटेलाइट इंटरनेट से देश में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। कुछ दिन पहले ही भारत में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने स्टारलिंक की इंटरनेट सेवा के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ हाथ मिलाया था।

8 साल से खाली बैठे नवाज शरीफ को मिला नया काम, बेटी मरियम ने दी ‘नौकरी’

आतंकी हमलों से जूझ रहा मुल्क

याद दिलाना होगा कि कुछ दिन पहले ही बीएलए के विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था और दावा किया था कि उसने बड़ी संख्या में लोगों और पाक फौज के जवानों को मार दिया है हालांकि फौज ने उसके दावों को खारिज किया था। ना सिर्फ बीएलए बल्कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, इस्लामिक स्टेट खोरासन और अफगान तालिबान जैसे खूंखार आतंकी संगठन भी पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन गए हैं। 

क्लिक कर जानिए औरंगजेब की कब्र पर क्यों गए थे छत्रपति शिवाजी महाराज के पोते शाहू प्रथम?





Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *