Etawah: खेत में पानी लगाने गए दो भाइयों की करंट से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
होम

Etawah: खेत में पानी लगाने गए दो भाइयों की करंट से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Spread the love


Etawah: Two brothers who went to irrigate the field died of electric shock

मृतकों की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गांव मीरखपुर पुठिया में शनिवार शाम खेत में पानी लगाने गए दो सगे भाइयों की ट्यूबवैल के स्टार्टर में करंट आने से मौत हो गई। बड़े भाई दो साल पहले पुलिस में दरोगा के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि छोटे भाई सीआरपीएफ में एसआई के पद से रिटायर हैं।

Trending Videos

गांव निवासी रामौतार (62) दो साल पहले पुलिस में दरोगा के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके छोटे भाई अज्ञाराम (57) सीआरपीएफ में दरोगा के पद से रिटायर हो चुके हैं। दोनों के पास लगभग 20-20 बीघा गांव में ही जमीन है।रिटायर होने के बाद दोनों खेती किसानी का ही काम देखते थे। घर से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित खेत पर गेहूं की बुवाई की थी। शनिवार को दोनों उस पर पानी लगाने के लिए गए हुए थे। पानी लगाने के बाद शाम को रामौतार ट्यूबवैल का स्र्टार बंद करने के लिए पानी से निकलकर नंगे पैर ही चले गए। स्र्टार का बटन दबाते ही वह करंट की चपेट में आ गए। उनकी घिग्गी बंधी देख। खेत में भरे पानी में खड़े अज्ञाराम दौड़ पड़े। उन्होंने रामौतार को बचाने का प्रयास किया तो वह भी करंट लगने से गिर पड़े। करीब एक घंटे बाद पास के खेत में का कर किसान ने परिजनों को सूचना दी। परिजन उन्हें सैफई आयुर्विज्ञान विवि ले गए, जहां दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया गया। आयुर्विज्ञान विवि में भाई रामबहादुर ने बताया कि वह पांच भाई थी। रामनाथ सबसे बड़े, इसके बाद वह स्वयं, फिर रामौतार, चौथे नंबर के आज्ञाराम और सबसे छोटे इच्छाराम थे। सूचना पर आयुर्विज्ञान विवि में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *