Exclusive: दुष्कर्म-जालसाजी में घिरे 25 पुलिसकर्मियों पर चार्जशीट, ACP से लेकर DCP स्तर के अफसर कर रहे जांच
होम

Exclusive: दुष्कर्म-जालसाजी में घिरे 25 पुलिसकर्मियों पर चार्जशीट, ACP से लेकर DCP स्तर के अफसर कर रहे जांच

Spread the love


Charge sheet filed against 25 policemen accused of misdeed and fraud ACP to DCP level officers investigating

एसीपी मोहसिन
– फोटो : amar ujala

विस्तार


कानपुर में दुष्कर्म, जालसाजी व धमकी जैसे संगीन आरोपों में घिरे कमिश्नरी पुलिस के 25 कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। ये जांचें इन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद शुरू हुई है। पुलिस कमिश्नर ने एसीपी से लेकर डीसीपी स्तर के अधिकारियों को जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ज्वाइंट सीपी आगे की कार्रवाई करेंगे।

Trending Videos

पुलिस रिकार्ड के अनुसार पिछले साल एक जनवरी से 31 दिसबंर के बीच पुलिस कमिश्नर ने दुष्कर्म, जालसाजी, धमकी, वसूली समेत अन्य आरोपों में लिप्त 25 पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कराई है। इसमें शहर विभिन्न थानाक्षेत्रों और कार्यालयों में तैनात रहे 11 दरोगा, पांच हेड कांस्टेबल व नौ कांस्टेबल शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *