अभिनेता पंकज त्रिपाठी का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। करीब 30 सेकंड के इस वीडियो में उन्हें मूंगफली बेचने वाले के किरदार में दिखाया गया है, जिसमें वह बीजेपी को वोट न देने की अपील करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को आम आदमी पार्टी की अलग-अलग इकाईयों के सोशल मीडिया हैंडल से ‘भाजपा वालों से कह दो- मैं मूर्ख नहीं हूं’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया है।
दावा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर ‘आम आदमी पार्टी – उत्तर प्रदेश’ के आधिकारिक अकाउंट से 5 दिसंबर को वायरल वीडियो शेयर किया गया। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “बीजेपी वालों को कहें – मैं मूर्ख नहीं हूं।” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।
आम आदमी पार्टी की अलग-अलग इकाइयों के सोशल मीडिया हैंडल सहित कई अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को सच मानकर समान दावे के साथ शेयर कर रहे हैं, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक कर देखें।
पड़ताल
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल वीडियो एडिटेड निकला। मूल वीडियो ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए ‘नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ के ‘मैं मूर्ख नहीं हूं’ अभियान का हिस्सा है, जिसमें पंकज त्रिपाठी आम लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति जागरूक कर रहे थे। यूजर्स, वीडियो और अभिनेता की आवाज से छेड़छाड़ कर इसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने वायरल वीडियो को ध्यान से सुना। इसमें पंकज त्रिपाठी कथित तौर पर कहते हैं, “हम मूंगफली बेचते हैं, अपना अक्ल नहीं। ये मैसेज देखिए, भाजपा वालों ने भेजा है, कह रहे हैं कि हमें वोट दो, हम विकास करेंगे। अरे… हमें मालूम नहीं है क्या इधर हम इसे वोट करेंगे और उधर सरकारी पैसा गायब। मूंगफली वाला हूं..मूर्ख नहीं हूं। याद रहे अगर भाजपा के लोग कोई लालच दे तो कहो.. मैं मूर्ख नहीं हूं।”
वीडियो को ध्यान से सुनने के बाद डेस्क ने नोटिस किया कि शुरुआती 10 सेकंड के बाद पंकज त्रिपाठी की आवाज में अचानक बदलाव आ जाता है और कुछ जगहों पर लिपसिंक भी मिसमैच लगता है। डेस्क को वीडियो की प्रामाणिकता पर संदेह हुआ।
जांच को आगे बढ़ाते हुए डेस्क ने वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को रिवर्स सर्च किया। पीटीआई को मूल वीडियो ‘UPI NPCI’ के आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर मिला। UPI ने 23 सितंबर 2024 को पंकज त्रिपाठी के वीडियो को #MainMoorkhNahiHoon हैशटैग के साथ शेयर किया था।
मूल वीडियो में पंकज त्रिपाठी कहते हैं, “हम मूंगफली बेचते हैं, अपना अक्ल नहीं। ये मैसेज देखिए, कहते हैं कि लॉटरी लगी है, लिंक क्लिक कर के UPI पिन डालो पैसा मिलेगा। अरे… हमको मालूम नहीं है क्या इधर UPI पिन डाला उधर पैसा.. पैसा गायब। मूंगफली वाला हूं, मूर्ख नहीं हूं। याद रहे यूपीआई कहता है, अगर कोई लालच दे तो कहो, ‘मैं मूर्ख नहीं हूं।’ मूल वीडियो यहां क्लिक कर देखें।
डेस्क ने वायरल वीडियो और मूल वीडियो की तुलना भी की, जिसमें साफ दिख रहा है कि मूल वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। तुलना का स्क्रीनशॉट यहां देखें।
भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने भी ‘एक्स’ पर वायरल वीडियो को फर्जी बताया और मूल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “केजरीवाल और उनके नेता फर्जी वीडियो बनाने में व्यस्त हैं। जो वीडियो जनता को जागरुक करने के लिए पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े अभिनेता ने बनाया उसमें भी फर्जीवाड़ा कर डाला।” पोस्ट का लिंक यहां देखें।
डिजिटल भुगतान प्लेटफार्मों पर सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाने के लिए ‘नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ (NPCI) ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को अपने ‘UPI Safety Ambassador’ के रूप में नियुक्त किया है।
डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा बढ़ाने और धोखाधड़ी को रोकने के लिए ‘नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने’ (एनपीसीआई) ने ‘मैं मूर्ख नहीं हूं’ जागरूकता अभियान शुरू किया है, जिसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी छह विज्ञापन फिल्मों की श्रृंखला में अभिनय करेंगे। ये विज्ञापन 11 अलग-अलग भारतीय भाषाओं में बनाए गए हैं। 6 नवंबर को जारी इस प्रेस रिलीज को यहां देखें।
पड़ताल का नतीजा
पीटीआई की अब तक की जांच से यह साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एडिटेड और फर्जी है। मूल वीडियो ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए ‘नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया’ के ‘मैं मूर्ख नहीं हूं’ अभियान का हिस्सा है, जिसमें पंकज त्रिपाठी आम लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति जागरूक कर रहे थे। यूजर्स,वीडियो और अभिनेता की आवाज से छेड़छाड़ कर इसे गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।