सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला को कार में अगवा किया जा रहा है। इस वीडियो को भारत में हुई हालिया घटना बताकर शेयर किया जा रहा है। साथ ही सरकार पर तंज कसा जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर खड़ी एक महिला को कुछ लोग जबरदस्ती एक कार में खींचकर ले जाते हुए नजर आते हैं। ये घटना रात के समय की लग रही है। कुछ लोग लड़की को बचाने के लिए कार के पीछे भागते हैं लेकिन गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण कोई उन्हें पकड़ नहीं पाता है।
अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। हमारी पड़ताल में सामने आया कि यह वीडियो भारत का नहीं है। जांच में सामने आया कि वीडियो सितंबर 2024 का भारत का नहीं बल्कि दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर की राजधानी क्वितो का है।
क्या है दावा
इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो भारत का है। जहां रात में एक लड़की को कार से अगवा किया जा रहा है।
शाहिद रज़ा (@IMohdShahidRaza) नाम के एक एक्स अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करके लिखा, “इसमें किसकी गलती है? आप लोग बताये लड़की को क्या जरुरत है अंजान आदमी से रात में बात करने की l सावधान रहें सतर्क रहें और CID देखते रहें।” पोस्ट का लिंक और आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
इस तरह के कई और दावों का लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इसके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं।
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने इस वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें इस वीडियो से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट एल कॉमर्सियो नाम की एक वेबसाइट पर देखने को मिली। एल कॉमर्सियो लीमा में स्थित एक पेरूवियन अखबार है। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि 26 सितंबर, 2024 की रात को इक्वाडोर की राजधानी क्वितो में एक महिला का अपहरण एक नए तरीके से किया गया। इलाके के कैमरों ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रिपोर्ट को 28 सितंबर 2024 को प्रकाशित किया गया था।
आगे हमें इससे जुड़ी एक और मीडिया रिपोर्ट इक्वाविसा नाम की एक वेबसाइट पर देखने को मिली। इक्वाविसा एक इक्वाडोरियन फ्री-टू-एयर टेलीविजन नेटवर्क है। रिपोर्ट को 27 सितंबर 2024 को प्रकाशित करके बताया गया था 26 सितंबर की रात को उत्तर-पश्चिमी क्वितो के लास कासास इलाके में एक महिला का अपहरण हुआ। पुलिस ने स्थानीय मीडिया को पुष्टि की है कि पीड़िता को राजधानी के दक्षिण में चिलोगलो में छोड़ दिया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि शाम के 7:55 बज रहे हैं और एक आदमी बिना नंबर प्लेट वाली एक काली कार से उतरकर एक लड़की को फूलों का गुलदस्ता देता है। दोनों के बीच कुछ बातचीत के बाद, कार उनके पास आकर रुक जाती है। इसके एक और आदमी कार से उतरता है और दोनों जबरन लड़की को कार मैं बैठाते हैं।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि वीडियो भारत का नहीं बल्कि इक्वाडोर की राजधानी क्वितो का है।








