सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की हो रहा है, जिसमें एक एयरपोर्ट की तस्वीर दिख रही है। यह एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है।
क्या है दावा
इस पोस्ट को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में 21 एयरपोर्ट बन चुके हैं। कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश ने इतिहास रच दिया है। 21 एयरपोर्ट वाला भारत का पहला राज्य बन चुका है।
जितेंद्र प्रताप सिंह (@jpsin1) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “उत्तर प्रदेश ने इतिहास रचा, 21 एयरपोर्ट वाला भारत का पहला राज्य बना।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
उत्तर प्रदेश ने इतिहास रचा, 21 एयरपोर्ट वाला भारत का पहला राज्य बना। pic.twitter.com/YXE5RRqXqE
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) March 4, 2025
इनसाइट भारत मीडिया नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट को शेयर करके लिखा गया “उत्तर प्रदेश ने इतिहास रचा, 21 एयरपोर्ट वाला भारत का पहला राज्य बना।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
A post shared by Insight Bharat (@insightbharatmedia)
DK JAIN (@dkj1308) नाम के एक एक्स अकाउंट से लिखा गया “उत्तर प्रदेश ने इतिहास रचा…. 21 एयरपोर्ट वाला भारत का पहला राज्य बना।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
उत्तर प्रदेश ने इतिहास रचा….🔥👌
21 एयरपोर्ट वाला भारत का पहला राज्य बना। pic.twitter.com/ab1b17obD8
— DK JAIN (@dkj1308) March 1, 2025
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने इंटरनेट पर तस्वीर को सर्च करने की कोशिश की। वायरल हो रही तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया तो यहां हमें लाइफस्टाइल ट्रैवल मैगजीन कोंडे नास्ट ट्रैवलर पर वायरल हो रही तस्वीर देखने को मिली। यहां से हमें पता चला कि यह तस्वीर तुर्की के इस्तांबुल ग्रांड एयरपोर्ट की है। 2024 में कॉन्डे नास्ट ट्रैवलर ने इसे “सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे” का खिताब दिया है। यह हवाई अड्डा 317 अद्वितीय गंतव्यों से जुड़ता है।
आगे हमें हवाई अड्डों के बारे में जानकारी देने वाली एयरपोर्ट वर्ल्ड नाम की एक मैगजीन मिली। यहां भी यह तस्वीर मौजूद थी। इस मैगजीन पर भी हमें वायरल हो रही तस्वीर से मिलती जुलती एक तस्वीर देखने को मिली। यहां भी इसे इस्तांबुल हवाई अड्डा बताया गया, जिसका उद्घाटन 2019 में हुआ था।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में ये साफ है कि ये एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि तुर्की के इस्तांबुल में मौजूद है।