Fact Check: एनएसजी कमांडो पर हमले के तीन साल पुराने मामले को अभी का बताकर किया जा रहा शेयर, पढ़ें पड़ताल
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: एनएसजी कमांडो पर हमले के तीन साल पुराने मामले को अभी का बताकर किया जा रहा शेयर, पढ़ें पड़ताल

Spread the love


सोशल मीडिया एक्स पर काले रंग की NSG कमांडो की वर्दी पहने एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह अपनी बीमार मां के साथ पुलिस के खराब व्यवहार के बारे में बताते हुए नजर आ रहा है। 

क्या है दावा 

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि खनन माफिया के इशारे पर राज्य पुलिस उसकी मां को परेशान कर रही है। वह कहता है कि अधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद कोई मदद नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि NSG कमांडो को माफिया ने पीटा और जातिगत भेदभाव के कारण उसकी मां को परेशान किया जा रहा है। कुछ लोग यह भी आरोप लगा रहे हैं कि वीडियो गुजरात का है। 

मुन्ना लाल अम्बेडकरवादी (@MunnaLal21) नाम के एक एक्स हैंडल से लिखा गया “जो लोग कहते हैं “क्या अब भारत में जातिवाद खत्म हो गया है, तो पीएम सिक्योरिटी में तैनात इस गुजरात के NSG ब्लैक कमांडो के साथ यह सब क्या हो रहा है ? उन सब दोगली नस्ल की मानसिकता रखने वालों के मूंह पर यह खबर जोरदार तमाचा है…” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

बैजनाथ सेन (@SenBaijnath) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “लोग कहते हैं,कि अब भारत में जातिवाद खत्म हो चुका है, तो पीएम सिक्योरिटी में तैनात इस गुजरात के NSG ब्लैक कमांडो के साथ यह सब क्या हो रहा है ? उन सभी लोगों पर जो समाज के प्रति गलत मानसिकता रखने वालों के मूंह पर यह खबर जोरदार तमाचा है…?” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

पॉलिटिकल ग्राफ (@patrakarkhabar) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “जो लोग बोलते है की अब भारत में जातिवाद खत्म हो चुका है, तो पीएम सिक्योरिटी में तैनात इस गुजरात के NSG ब्लैक कमांडो को देखिये, क्या हो रहा इसके साथ? क्या यह उन सब दो#गली नस्ल की मानसिकता रखने वालों के मुंह पर यह खबर जोरदार तमाचा नहीं है..?”(पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

पड़ताल 

इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें खबर पुस्तक नाम के एक यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो देखने को मिला। इस वीडियो को 21 फरवरी 2022 को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो के साथ शीर्षक लिखा गया था “देश की सेवा करने वाला NSG Commando जब पहुंच गया थाने फिर देखिए क्या हुआ” रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के इटावा के फतेहपुर गांव में माफियाओं का एक समूह एनएसजी कमांडो राजीव भदौरिया के परिवार को परेशान कर रहा था।

इस खबर की सच्चाई जानने के लिए हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। यहां हमें एनएसजी कमांडो की खबर के बारे में पता चला। बताया गया कि ये 21 फरवरी 2022 की घटना है। उस वक्त  मां के इलाज के लिए गांव में रुके एनएसजी कमांडो के साथ एक पक्ष ने मारपीट की। बकेवर थाना क्षेत्र के फतेहपुरा गांव निवासी राजीव भदौरिया एनएसजी कमांडो हैं। तैनाती अहमदाबाद में है। मां की बीमारी के चलते छुट्टी पर वह अपने गांव फतेहपुरा आए थे। वह अपने भतीजे के साथ लखना गांव से लौट रहे थे। कमांडो का आरोप है कि रास्ते में गांव के बाहर खेत पर पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही एक पक्ष ने मारपीट की। 

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में यह साफ है कि यह घटना तीन वर्ष पुरानी है। घटना को अभी का बताकर भ्रामक दावा किया जा रहा है। 

 





Source link

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *