{“_id”:”676279d482c6ae12c40bc569″,”slug”:”amit-shah-did-not-insult-baba-saheb-ambedkar-in-parliament-2024-12-18″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact Check: क्या गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में किया बाबा साहब आंबेडकर का अपमान, जानें वायरल वीडियो का सच”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}}
फैक्ट चेक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोशल मीडिया पर अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में अमित शाह बाबा साहब आंबेडकर के बारे में कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अमित शाह कहते हुए नजर आ रहे है कि अब तो आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर कहना फैशन हो गया है… इसकी जगह अगर भगवान का नाम लिया होता तो अब तक सात जन्मों के लिए स्वर्ग मिल गया होता।
Trending Videos
क्या है दावा
इस वीडियो को शेयर करके कई एक्स यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अमित शाह ने बाबा साहब आंबेडकर का अपमान किया है।
वीना जैन (@DrJain21) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “अमित शाह: अब आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर कहना फैशन बन गया है… इसके बजाय अगर आप भगवान का नाम लेते तो आपको अब तक 7 जन्मों के लिए स्वर्ग मिल गया होता। उन्हें लगता है कि लोग फैशन के लिए बाबा साहब का नाम लेते हैं, मनुवादी आरएसएस संघियों की खास मानसिकता। (पोस्ट को शब्दश: अनुवादित किया गया है।) (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
Amit Shah : Now it’s became fashion to say Ambedkar, Ambedkar, Ambedkar… Instead of it, if you would have taken name of Bhagwan, you would have got Heaven for 7 lifetimes by now
He think people take name of Babasaheb for Fashion, Typical mentality of Manuvadi RSS Sanghis 🤮 pic.twitter.com/EX1CPovfy9
अक्षित (@CaptainGzb) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “गृह मंत्री अमित शाह संसद में आंबेडकर के नारे से स्पष्ट रूप से चिढ़े हुए दिख रहे हैं। यह इस बात का पर्याप्त सबूत है कि भाजपा भारत के सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों से कितनी नफरत करती है। घृणित! (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
Home Minister Amit Shah looks visibly irritated by Ambedkar chants in the Parliament.
Enough evidence of how much the BJP hates social justice and backward classes of India.
इस वीडियो के बारे में जानने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें यूट्यूब पर संसद टीवी पर 1 घंटे 30 मिनट का संसद की कार्यवाही का वीडियो मिला। इस वीडियो में हमें अमित शाह का बयान मिला। यहां ये हमें पता चला कि इस बयान को काट कर और छोटा करके शेयर किया जा रहा है।
अमित शाह का पूरा भाषण सुनने पर हमें पता चला कि अमित शाह का आरोप था कि विपक्ष किस तरह राजनीतिक लाभ के लिए डॉ. आंबेडकर के नाम का इस्तेमाल करता है, लेकिन उनके सिद्धांतों और नीतियों को लागू करने या उनका समर्थन करने में विफल रहता है।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वीडियो को क्रॉप करके शेयर करके भ्रामक दावा किया जा रहा है।
Spread the love मुंबई41 मिनट पहले कॉपी लिंक रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी फैमिली की संपत्ति 8.45 लाख करोड़ की है। ब्लूमबर्ग ने दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवार की लिस्ट जारी की। इनकी संपत्ति इस साल 34.5 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। कंज्यूमर रिटेल कंपनी वॉलमार्ट चलाने वाला वॉल्टन परिवार लिस्ट में सबसे ऊपर है। […]
Spread the love नई दिल्ली25 मिनट पहले कॉपी लिंक सोने-चांदी के दाम में आज यानी 20 दिसंबर को गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव 636 रुपए गिरकर 75,377 रुपए पर आ गया है। इससे पहले सोने की कीमत 76,013 रुपए प्रति दस […]
Spread the love सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पुलिस वाले सीसीटीवी कैमरे को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस पूरी घटना का एक व्यक्ति अपने फोन में वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है। इस वीडियो को संभल हिंसा से जोड़कर वायरल किया जा […]