{“_id”:”676504c17df11d779b0eb428″,”slug”:”rahul-gandhi-admitted-to-pushing-a-bjp-mp-is-misleading-2024-12-20″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact Check: क्या राहुल गांधी ने भाजपा सांसद को धक्का मारने की बात स्वीकार की, पड़े वायरल दावे का सच”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}}
फैक्ट चेक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने संसद में बीजेपी सांसदों के साथ धक्का मुक्की करने की बात स्वीकारी है।
Trending Videos
किसने किया ये दावा ? : बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने X (पूर्व में ट्विटर) पर ये वीडियो शेयर किया।
इस पोस्ट को प्लेटफॉर्म पर 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ऐसे ही दावे करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं।
क्या ये दावा सच है? : ये दावा भ्रामक है। वीडियो का लंबा वर्जन देखने पर पता चलता है कि इसमें राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर हुए हमले की बात कहते दिख रहे हैं। इस पूरे वीडियो में कहीं भी राहुल ने ये नहीं स्वीकारा कि उन्होंने बीजेपी सांसदों को धक्का दिया।
द क्विंट ने ये सच कैसे पता लगाया ? : वायरल क्लिप में द क्विंट ने गौर किया कि न्यूज एजेंसी ANI का लोगो है।
एजेंसी का X हैंडल देखने पर द क्विंट को राहुल गांधी का ये पूरा बयान मिला।
वीडियो के शुरुआत में रिपोर्टर को सवाल करते हुए सुना जा सकता है। इसके जवाब में राहुल गांधी कहते हैं ”पता नहीं आपके कैमरा में होगा, ये पार्लियामेंट की एंट्रेंस है, इसमें मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। तो बीजेपी के MP जो थे वो मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धकेल रहे थे और मुझे धमका रहे थे। तो वो हुआ है।”
इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या मल्लिकार्जुन खड़गे को भी धक्का दिया गया ? इसके जवाब में राहुल गांधी कहते हैं ”हां हां किया है, किया है। मतलब ठीक है, धक्का-मुक्की से हमें कुछ होता नहीं है। मगर ये एंट्रेंस है पार्लियामेंट की, हमारा अधिकार है अंदर जाने का। और बीजेपी के मेंबर हमें अंदर जाने से रोक रहे हैं।”
जाहिर है कि राहुल गांधी मल्लिकार्जुन खड़गे पर हुए हमले का जवाब दे रहे थे। इसी जवाब का अधूरा वीडियो गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है।
क्या है मामला ? : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने सांसद प्रताप चंद्र सारंगी के साथ धक्का – मुक्की की, जिसके चलते वो घायल हो गया।
एक अन्य बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत के घायल होने का भी दावा किया जा रहा है, जो कि अस्पताल में भर्ती हैं।
वहीं इन आरोपों पर राहुल गांधी का कहना है कि उन्हें संसद में घुसने से रोका गया।
निष्कर्ष : मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई धक्का-मुक्की के सवाल का जवाब देते राहुल गांधी के अधूरे बयान को गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
(This story was originally published by The Quint as part of the Shakti Collective. Except for the headline and opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)
Spread the love Hindi News Business Inventurus Knowledge Solutions Limited IPO Price Band; Lot Size, Subscription Details मुंबई12 घंटे पहले कॉपी लिंक इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड के IPO के लिए आज बोली लगाने का दूसरा दिन है। आज शाम 4 बजे तक यह IPO टोटल केवल 2.54 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू […]
Spread the love सोशल मीडिया पर चीन के एक थीम पार्क में आयोजित हैलोवीन पार्टी के दौरान दो मैनिकन (इंसानी पुतले) को लकड़ी में बांधकर भूनने का एक वीडियो वायरल है। यूजर्स इस वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं बूम […]
Spread the love मुंबई2 घंटे पहले कॉपी लिंक शेयर मार्केट में लिस्टिंग के लिए कल यानी 20 दिसंबर 3 कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO ओपन होंगे। इसमें वेन्टिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड, सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और कैरारो इंडिया लिमिटेड शामिल है। तीनों IPO के लिए निवेशक 24 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। 30 दिसंबर को […]