{“_id”:”67569744f961fec77d0259d8″,”slug”:”old-video-of-pistols-recovered-from-a-ghee-box-linking-to-sambhal-violence-2024-12-09″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fact Check: घी के डिब्बे से पिस्तौल बरामद होने का पुराना वीडियो संभल हिंसा से जोड़कर वायरल, पढ़ें पड़ताल”,”category”:{“title”:”Fact Check”,”title_hn”:”फैक्ट चेक”,”slug”:”fact-check”}}
फैक्ट चेक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक घी के डिब्बे से कई पिस्तौल निकलती हुई नजर आ रही हैं।
क्या है दावा
इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि एक आरएसएस सदस्य सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए संभल में जिंदा हथियार और गोला-बारूद ले जाते हुए पकड़ा गया है।
Tathvam-asi (@ssaratht) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “इस तरह म्लेच्छ हमारे देश में अशांति फैलाने के लिए हथियारों की तस्करी कर रहे हैं। अब वे पकड़े गए हैं। डिब्बे पर नाम ‘श्री हरि’ है, अंदर पिस्तौलों की तस्करी है।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
This is how mlechas are smuggling weapons to create unrest in our country. They are caught now. Name on the can is ‘Shri Hari’, inside, there are pistols smuggling.😡 pic.twitter.com/QTYSGkVGJ2
— Tathvam-asi (@ssaratht) December 5, 2024
एस सुरिंदर (@KhalsaVision) नाम के एक एक्स अकाउंट से लिखा गया “आरएसएस सदस्य को जिंदा हथियारों और गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया, जिसे सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए संभल ले जाया जा रहा था। क्या यूपी सरकार उसके खिलाफ एनएसए लगाएगी? या एनएसए केवल निर्दोष सिखों के लिए आरक्षित है?” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
RSS member was apprehended with live weapons and ammunition, being transported to Sambhal to ignite communal violence.
Will the UP government invoke NSA against him? Or NSA is reserved for innocent Sikhs only? pic.twitter.com/y0mOfu4dgs
— ਐੱਸ ਸੁਰਿੰਦਰ (@KhalsaVision) December 6, 2024
हम लोग We The People (@ajaychauhan41) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “इस तरह से म्लेच्छ हमारे देश में अशांति फैलाने के लिए हथियारों की तस्करी कर रहे हैं। अब वे पकड़े गए हैं। डिब्बे पर नाम ‘श्री हरि’ है, अंदर पिस्तौल की तस्करी है।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
इस तरह से म्लेच्छ हमारे देश में अशांति फैलाने के लिए हथियारों की तस्करी कर रहे हैं। अब वे पकड़े गए हैं। डिब्बे पर नाम ‘श्री हरि’ है, अंदर पिस्तौल की तस्करी है pic.twitter.com/NiQaycTqNj
— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) December 6, 2024
पड़ताल
इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने इससे जुड़े कीवर्ड को इंटरनेट पर सर्च किया। कीवर्ड सर्च करने पर हमें न्यूज़18 इंडिया की एक खबर मिली। इस खबर में वायरल हो रहे वीडियो का एक विजुअल मौजूद था। यहां हमें 27 सितंबर 2019 को ये वीडियो पोस्ट किया गया था।
आगे सर्च करने पर हमें कई और खबरें भी मिलीं। एनडीटीवी में भी हमें 2019 में ये खबर प्रकाशित मिली। इस खबर के साथ शीर्षक लिखा गया था “वाहन में मिले डिब्बे, खोले तो घी में डूबी हुई दो दर्जन से अधिक पिस्तौलें निकलीं! दो गिरफ्तार”
यहां से हमें पता चला कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो लोगों को गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार किया था। वे घी के डिब्बों में 26 पिस्तौल छुपाकर लाए थे। पुलिस ने मध्यप्रदेश के अवैध हथियार सप्लायर के बारे में सूचना मिली तो जांच की गई थी। एक वाहन को रोका तो उसमें घी के बड़े डिब्बे में डूबी हुई पिस्तौलें बरामद हुई थी।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वीडियो पांच वर्ष पुराना है।