Fact Check: घी के डिब्बे से पिस्तौल बरामद होने का पुराना वीडियो संभल हिंसा से जोड़कर वायरल, पढ़ें पड़ताल
ऑटो-ट्रांसपोर्ट

Fact Check: घी के डिब्बे से पिस्तौल बरामद होने का पुराना वीडियो संभल हिंसा से जोड़कर वायरल, पढ़ें पड़ताल

Spread the love


Old video of pistols recovered from a ghee box linking to Sambhal violence

फैक्ट चेक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक घी के डिब्बे से कई पिस्तौल निकलती हुई नजर आ रही हैं। 

Trending Videos

क्या है दावा 

इस वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि एक आरएसएस सदस्य सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए संभल में जिंदा हथियार और गोला-बारूद ले जाते हुए पकड़ा गया है।

Tathvam-asi (@ssaratht) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “इस तरह म्लेच्छ हमारे देश में अशांति फैलाने के लिए हथियारों की तस्करी कर रहे हैं। अब वे पकड़े गए हैं। डिब्बे पर नाम ‘श्री हरि’ है, अंदर पिस्तौलों की तस्करी है।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

एस सुरिंदर (@KhalsaVision) नाम के एक एक्स अकाउंट से लिखा गया “आरएसएस सदस्य को जिंदा हथियारों और गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया, जिसे सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए संभल ले जाया जा रहा था। क्या यूपी सरकार उसके खिलाफ एनएसए लगाएगी? या एनएसए केवल निर्दोष सिखों के लिए आरक्षित है?” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

हम लोग We The People (@ajaychauhan41) नाम के एक एक्स यूजर ने लिखा “इस तरह से म्लेच्छ हमारे देश में अशांति फैलाने के लिए हथियारों की तस्करी कर रहे हैं। अब वे पकड़े गए हैं। डिब्बे पर नाम ‘श्री हरि’ है, अंदर पिस्तौल की तस्करी है।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

 

पड़ताल 

इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने इससे जुड़े कीवर्ड को इंटरनेट पर सर्च किया। कीवर्ड सर्च करने पर हमें न्यूज़18 इंडिया की एक खबर मिली। इस खबर में वायरल हो रहे वीडियो का एक विजुअल मौजूद था। यहां हमें 27 सितंबर 2019 को ये वीडियो पोस्ट किया गया था। 

आगे सर्च करने पर हमें कई और खबरें भी मिलीं। एनडीटीवी में भी हमें 2019 में ये खबर प्रकाशित मिली। इस खबर के साथ शीर्षक लिखा गया था “वाहन में मिले डिब्बे, खोले तो घी में डूबी हुई दो दर्जन से अधिक पिस्तौलें निकलीं! दो गिरफ्तार”

यहां से हमें पता चला कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो लोगों को गाजीपुर इलाके से गिरफ्तार किया था। वे घी के डिब्बों में 26 पिस्तौल छुपाकर लाए थे। पुलिस ने मध्यप्रदेश के अवैध हथियार सप्लायर के बारे में सूचना मिली तो जांच की गई थी। एक वाहन को रोका तो उसमें घी के बड़े डिब्बे में डूबी हुई पिस्तौलें बरामद हुई थी। 

पड़ताल का नतीजा 

हमारी पड़ताल में ये साफ है कि वीडियो पांच वर्ष पुराना है।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *