सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की एक साथ में एक तस्वीर शेयर की जा रही है। तस्वीर में दोनों आपस में गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या है दावा
इस तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि भारत ने सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को हराने के बाद विराट ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के गले लगकर जश्न मनाया।
इकबाल मीर नाम के एक फेसबुक यूजर ने लिखा “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा गले मिलते नजर आए।” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
फिट सनी नाम के एक फेसबुक यूजर ने लिखा “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने के बाद गले मिलते नजर आए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
श्रावंती गंजी नाम के एक और एक्स अकाउंट से लिखा गया “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने के बाद गले मिलते नजर आए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा” (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
पड़ताल
इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। यहां हमें इस तरह की किसी तस्वीर के बारे में कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। तस्वीर को ध्यान से देखने पर हमें इस तस्वीर में थोड़ी विसंगतियां दिखी। इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड के माध्यम से भारत ऑस्ट्रेलिया के मैच में अनुष्का शर्मा के पहुंचने का खबरों को खोजा। तो यहां हमें चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अनुष्का शर्मा के मौजूद होने की खबर मिली।
इंडिया टुडे की एक खबर में अनुष्का शर्मा की चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मौजूद होने की तस्वीर हमें मिली। इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा की पोशाक वायरल हो रही तस्वीर से बिल्कुल नहीं मिला रही थी।
इसके बाद हमने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हाइव मॉडरेशन का उपयोग करके तस्वीर का विश्लेषण किया, जो AI द्वारा उत्पन्न दृश्यों का पता लगाने का उपकरण है। हाइव से पता चला कि तस्वीर में AI द्वारा उत्पन्न या डीपफेक सामग्री होने की 99.9% संभावना है।
पड़ताल का नतीजा
हमारी पड़ताल में यह साफ है कि फोटो को एआई का इस्तेमाल करके बनाया गया है।