सोशल मीडिया पर सड़क दुर्घटना का एक वीडियो वायरल है। इसमें हाइवे पर एक टैंकर की ट्रक से टक्कर और उसके बाद हुए जोरदार विस्फोट होता नजर आता है। यूजर इस वीडियो को जयपुर-अजमेर हाइवे पर हुए हादसे का वीडियो बताकर शेयर कर रहे हैं।
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो अगस्त 2018 में इटली में हुई एक घटना का है। इटली के बैलोनी में एयरपोर्ट के पास मोटरवे ब्रिज पर एक टैंकर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई थी, जिससे एक बड़ा विस्फोट हो गया था और भीषण आग लग गई थी।
क्या है दावा
गौरतलब है कि 20 दिसंबर 2024 को जयपुर-अजमेर हाईवे पर सुबह करीब 6 बजे एलपीजी टैंकर और ट्रक के बीच एक भीषण टक्कर हो गई थी। इससे एक जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें दूर तक फैल गईं। इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 14 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जयपुर में गैस गाड़ी और पेट्रोल गाड़ी का आपस में टकराव से बहुत बड़ा हादसा हुआ।’
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो इटली का है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया। बूम को The Sun मीडिया आउटलेट के यूट्यूब चैनल पर 7 अगस्त 2018 को शेयर किया गया वीडियो क्लिप मिला, हालांकि यह वायरल वीडियो का मिरर वर्जन था।
The Sun के मुताबिक, यह वीडियो इटली के बैलोनी शहर में हुए एक हादसे का था। इसी से संकेत लेकर कीवर्ड से सर्च करने पर बूम को इस इस घटना कई मीडिया रिपोर्ट (डेली मेल, AFP News Agency) मिलीं।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के बैलोनी में 6 अगस्त 2018 को एयरपोर्ट के पास मोटरवे ब्रिज पर एक टैंकर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई थी, जिससे एक बड़ा विस्फोट हो गया और भीषण आग लग गई। इस हादसे दो लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
इटली की स्टेट पुलिस (Polizia di Stato) ने भी अपने एक्स हैंडल पर इस दुर्घटना का वीडियो शेयर किया था।
हालांकि इन सभी रिपोर्ट में शेयर किया गया वीडियो वायरल वीडियो की तुलना में मिरर वर्जन है।
इसके अलावा जयपुर टैंकर ब्लास्ट हादसा तड़के साढ़े पांच बजे के आसपास हुआ था। हादसे के सीसीटीवी विजुअल (यहां और यहां) में अंधेरा भी नजर आ रहा है, जबकि इटली वाला वायरल वीडियो दिन के समय का है।
(This story was originally published by BOOM as part of the Shakti Collective. Except for the headline and opening introduction para this story has not been edited by Amar Ujala staff)